रांची: कोरोना हॉटस्पॉट हिंदपीढ़ी में पुलिस की सख्ती जारी है. सुरक्षा के मद्देनजर सेंट्रल स्ट्रीट में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैनात कर दिया गया है. जबकि ग्वालाटोली चौक के पास तीन रास्तों के लिए बैरिकेडिंग लगाया गया है. इसके अलावा नाला रोड, गुरुनानक स्कूल गली, भट्टी चौक, सेंट्रल स्ट्रीट, दर्जी मुहल्ला सहित अन्य जगहों पर भी बैरिकेडिंग की गई है.
ये भी पढ़ें- रांची: लाह संस्थान का सीएम हेमंत सोरेन ने किया निरीक्षण, कहा- लाह उत्पादन और कला को रोजगार से जोड़ेंगे
ड्रोन कैमरे से हो लगातार हो रही निगरानी
रांची पुलिस की ओर से पूरे हिंदपीढ़ी इलाके की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी. मंगलवार को सभी सात जोन में ड्रोन कैमरे से तस्वीरें ली गई. रेडियाे ऑपरेटर और प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों की मौजूदगी में लगातार निगरानी की जा रही है. विशेष तौर पर सेंट्रल स्ट्रीट, नाला रोड, ग्वालाटोली चौक, मंटू चौक और खेत मोहल्ला में ड्रोन कैमरे से निगेहबानी की जाती रही.
शहर के अन्य इलाकों में लापरवाही जारी
इधर, शहर के अन्य इलाकों में फिर लापरवाही शुरू हो गई, लॉकडाउन का उल्लंघन कर बेवजह लोग सड़क पर घूमते नजर आए, मेन रोड, रातू रोड, हरमू रोड रेडियम रोड व लालपुर इलाके में बड़ी संख्या में वाहन देखे गए. जबकि लालपुर बाजार, नागा बाबा खटाल सहित अन्य इलाकों में भीड़ जुटा रहा. हालांकि पुलिस ने कई को खदेड़ा, बड़ी संख्या में वाहनों के चालान काटे गए.