ETV Bharat / city

8 जून तक न्यायिक हिरासत में पूजा सिंघल, भेजी गई होटवार जेल - रांची न्यूज

आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने उन्हें 8 जून तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा है. उनकी रिमांड अवधि खत्म हो गई थी. वहीं साहिबगंज डीएमओ विभूति से आज भी पूछताछ जारी है.

Puja Singhal presented in ED court
Puja Singhal presented in ED court
author img

By

Published : May 25, 2022, 1:04 PM IST

Updated : May 25, 2022, 3:09 PM IST

रांचीः आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया. उनको रांची व्यवहार न्यायालय स्थित ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 8 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. ईडी कोर्ट में पेशी से पहले पूजा सिंघल की मेडिकल जांच करवाई गई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पूजा सिंघल का मेडिकल चेकअप किया. जांच के उपरांत डॉक्टरों ने बताया कि पूजा सिंघल कि स्थिति सामान्य है.

कोर्ट में पेशीः गौरतलब है कि पूजा सिंघल को 5 दिनों के लिए ईडी ने रिमांड पर लिया था. इस दौरान उनसे पूछताछ की गई. चुकि रिमांड की अवधि खत्म हो चुकी है, ऐसे में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है. अब इस मामले में उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 8 जून को पेशी होगी.

देखें पूरी खबर

कोर्ट में ईडी की तरफ से जेल में भी पूछताछ की अनुमति देने की मांग की गई है. जिसपर कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसी जरूरत पड़ी तो कोर्ट अनुमति के लिए विचार करेगा. कोर्ट में पूजा सिंघल के अधिवक्ता विनय प्रभात ने अपना पक्ष रखा और अदालत से कहा कि इनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है ऐसे में इन्हें मेडिकल की आवश्यकता पड़ सकती है. ऐसे में इसे रिम्स में शिफ्ट किया जाए. जिस पर ईडी की ओर से कहा गया कि जेल में भी मेडिकल की टीम है वहां पर उनकी इलाज हो सकता है.

पेशी के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह और आतिश कुमार ईडी की ओर से अदालत में पक्ष रखा, न्यायिक हिरासत के दरमियान ईडी जेल में भी पूजा सिंघल से पूछताछ कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ साहिबगंज के डीएमओ विभूति से ईडी की टीम लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. बुधवार को भी साहिबगंज डीएमओ ईडी दफ्तर पहुंचे जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.

रांचीः आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी के विशेष कोर्ट में पेश किया गया. उनको रांची व्यवहार न्यायालय स्थित ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में पेश किया गया. जहां से उन्हें 8 जून तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है. ईडी कोर्ट में पेशी से पहले पूजा सिंघल की मेडिकल जांच करवाई गई. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने पूजा सिंघल का मेडिकल चेकअप किया. जांच के उपरांत डॉक्टरों ने बताया कि पूजा सिंघल कि स्थिति सामान्य है.

कोर्ट में पेशीः गौरतलब है कि पूजा सिंघल को 5 दिनों के लिए ईडी ने रिमांड पर लिया था. इस दौरान उनसे पूछताछ की गई. चुकि रिमांड की अवधि खत्म हो चुकी है, ऐसे में उन्हें कोर्ट में पेश किया गया. निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया है. अब इस मामले में उनकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये 8 जून को पेशी होगी.

देखें पूरी खबर

कोर्ट में ईडी की तरफ से जेल में भी पूछताछ की अनुमति देने की मांग की गई है. जिसपर कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसी जरूरत पड़ी तो कोर्ट अनुमति के लिए विचार करेगा. कोर्ट में पूजा सिंघल के अधिवक्ता विनय प्रभात ने अपना पक्ष रखा और अदालत से कहा कि इनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता है ऐसे में इन्हें मेडिकल की आवश्यकता पड़ सकती है. ऐसे में इसे रिम्स में शिफ्ट किया जाए. जिस पर ईडी की ओर से कहा गया कि जेल में भी मेडिकल की टीम है वहां पर उनकी इलाज हो सकता है.

पेशी के दौरान ईडी के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह और आतिश कुमार ईडी की ओर से अदालत में पक्ष रखा, न्यायिक हिरासत के दरमियान ईडी जेल में भी पूजा सिंघल से पूछताछ कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ साहिबगंज के डीएमओ विभूति से ईडी की टीम लगातार तीसरे दिन पूछताछ कर रही है. बुधवार को भी साहिबगंज डीएमओ ईडी दफ्तर पहुंचे जिसके बाद उनसे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : May 25, 2022, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.