ETV Bharat / city

रांची: कोरोना रोकथाम नियमों का पालन करने वाले पूजा पंडालों को किया जाएगा पुरस्कृत: डीसी - रांची में दुर्गा पूजा पंडाल को पुरस्कृत किया जाएगा

दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जारी दिशा-निर्देशों का बेहतर तरीके से अनुपालन करने वाले पूजा पंडाल और समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

durga puja pandal in ranchi
पूजा पंडालों को किया जाएगा पुरस्कृत
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 7:25 PM IST

रांची: सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 अनुरूप व्यवहार कैंपेन को लेकर जिला स्तरीय बैठक की. इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का बेहतर तरीके से अनुपालन करने वाले पूजा पंडाल और समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्तर से अनलॉक विद प्रिकॉशन कम्युनिकेशन प्लान बनाकर कोविड-19 को लेकर आवश्यक जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने झारखंड सरकार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के पत्र के आलोक में निर्देशों के अनुपालन के लिए जिला स्तर पर कार्यरत सभी विभागों को निर्धारित जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढे़ं: शिक्षा मंत्री को दवा के साथ दुआ की जरूरत, बेहतर इलाज के लिए भेजा जा सकता है चेन्नई

दिसंबर तक चलाए जाने वाले जनजागरूकता कार्यक्रम को लेकर उन्होंने विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को अभियान चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने दुर्गा मंडप, धार्मिक स्थलों, दुकानों के बाहर संक्रमण से रोकथाम के लिए पोस्टर, बैनर लगवाने का निर्देश दिया. उन्होंने जागरूकता के लिए स्लोगन कंपीटिशन कराने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्य से आने वाले लोगों से कोरोना-19 व्यवहार से संबंधित शपथ पत्र भरवाने का निर्देश दिया है.

रांची: सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन ने कोविड-19 अनुरूप व्यवहार कैंपेन को लेकर जिला स्तरीय बैठक की. इस बैठक में उपायुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का बेहतर तरीके से अनुपालन करने वाले पूजा पंडाल और समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने स्तर से अनलॉक विद प्रिकॉशन कम्युनिकेशन प्लान बनाकर कोविड-19 को लेकर आवश्यक जागरूकता अभियान चलाएं. उन्होंने झारखंड सरकार स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के पत्र के आलोक में निर्देशों के अनुपालन के लिए जिला स्तर पर कार्यरत सभी विभागों को निर्धारित जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है.

ये भी पढे़ं: शिक्षा मंत्री को दवा के साथ दुआ की जरूरत, बेहतर इलाज के लिए भेजा जा सकता है चेन्नई

दिसंबर तक चलाए जाने वाले जनजागरूकता कार्यक्रम को लेकर उन्होंने विभिन्न विभागों के संबंधित पदाधिकारियों को अभियान चलाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उपायुक्त ने दुर्गा मंडप, धार्मिक स्थलों, दुकानों के बाहर संक्रमण से रोकथाम के लिए पोस्टर, बैनर लगवाने का निर्देश दिया. उन्होंने जागरूकता के लिए स्लोगन कंपीटिशन कराने का भी निर्देश दिया. इसके साथ ही उपायुक्त ने विभिन्न विभागों से संबंधित पदाधिकारियों को अपने कार्य से आने वाले लोगों से कोरोना-19 व्यवहार से संबंधित शपथ पत्र भरवाने का निर्देश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.