रांची: देश में एक बार फिर से कोविड-19 महामारी के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्य के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य विभाग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में कोविड-19 संक्रमण का जायजा लेंगे. इसके साथ ही आगे की रणनीति तय करेंगे. कोरोना महामारी से लगभग देश जंग जीत रहा है लेकिन इसके बाद भी धीरे-धीरे इसका प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है और ऐसे में जनप्रतिनिधि मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं कि नहीं इसको लेकर पड़ताल की गई. कई जनप्रतिनिधि लापरवाह दिखे और बिना मास्क के ही सदन पहुंच रहे हैं. कई जनप्रतिनिधि हैं वो महामारी को लेकर सजग नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल चुनावः केंद्रीय आदिवासी कल्याण मंत्री के रथ पर हमला, TMC पर हमले का आरोप
मास्क पहनना है बहुत जरूरी
जिन जनप्रतिनिधियों ने मास्क का प्रयोग नहीं किया उनसे भी पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मास्क वाकई में बेहद ही जरूरी है. कई जनप्रतिनिधि महामारी से बचाव को लेकर 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी का नारा देते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक समीर मोहंती सदन में बिना मास्क के ही पहुंचे तो उनसे पूछे जाने पर उन्होंने मास्क लगाते हुए कहा कि मास्क बेहद ही जरूरी है. कांग्रेस विधायक उमाशंकर अकेला इसको लेकर लोगों को सजग रहने का नसीहत दिया. उन्होंने कहा कि आज इसी विषय पर प्रधानमंत्री सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों से महामारी को लेकर बात करेंगे. इस महामारी के कारण कई लोग जान गवा चुके हैं. बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि सच में बिना मास्क के सदन में पहुंचना गलत बात है. लोगों ने जब कोरोना का टीका लगाया तो ऐसा लगा कि कोरोना से जंग जीत लिए हैं लेकिन ऐसा नहीं है मास्क बहुत ही जरूरी है.
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग और मुख्यमंत्री से प्रोजेक्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में महामारी का प्रकोप को लेकर बात करेंगे और आगे का जो भी दिशा निर्देश होगा वह जारी करेंगे. महामारी का प्रकोप कई राज्यों में धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में इसके प्रति जागरूक रहकर इस महामारी से पूरे देश को छुटकारा दिलाना है. इसी बीच बीजेपी के विधायक भानु प्रताप शाही और कांग्रेस के विधायक दीपिका पांडे भी बिना मास्क के ही सदन में पहुंचे. हालांकि उन्होंने कहा कि इस महामारी से बचाव को लेकर मास्क बेहद ही जरूरी है.