रांची: राजधानी में जनता कर्फ्यू का आम लोग समर्थन करते नजर आ रहे हैं. रविवार की सुबह से ही पूरे राजधानी रांची में सन्नाटा छाया हुआ है. महामारी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे राजधानी के लोग एक होकर मुकाबला कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना वायरस से बचने के लिए ट्रक ड्राइवर ने पी ली थी शराब, जंगल में जा घुसा ट्रक
राजधानी रांची के मुख्य बाजार मेन रोड, अपर बाजार, लालपुर चौक, सर्जना चौक, रातू रोड, पंडरा सहित सभी छोटे-बड़े बाजार बंद है. वहीं, साप्ताहिक सब्जी बाजार भी बंद है. रांची रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, टैक्सी स्टैंड में भी एक व्यक्ति नजर नहीं आया. सभी कोरोना के खिलाफ लड़ाई में शामिल हैं और अपने घरों में ही है.
राजधानी रांची की सड़कों पर मास्क पहने पुलिस वाले नजर आ रहे हैं, सभी लोगों को समझा रहे हैं कि वह आज किसी भी तरह अपने घरों में ही रहे ताकि इस कोरोना की चेन को रोका जा सके.