रांची: राजधानी रांची के शहरी इलाकों में पदस्थापित सभी प्रशिक्षु दारोगा को रांची पुलिस लाइन में शनिवार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ट्रेनिंग के दौरान सभी पीएसआई को आईटी एक्ट से संबंधित अनुसंधान की बारीकियां सिखाई जा रही हैं. रांची के सिटी एसपी सौरभ और साइबर डीएसपी यशोधरा सभी पीएसआई को साइबर अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले रणनीतियों को पूरी बारीकी से बताते नजर आए. ट्रेनिंग सेशन में खातों से रुपए उड़ाने, हैकिंग सहित दूसरे मामलों में अपराधियों को पकड़ने के लिए संपूर्ण जांच के तरीकों की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- लालू यादव से मिले प्रशंसक, बोले पुराना परिचय है
साइबर मामले 2 माह के भीतर निपटाने के आदेश
ट्रेनिंग सेशन के बाद सिटी एसपी ने राजधानी के कई थाना प्रभारियों के साथ बैठकर उनके थानों में दर्ज साइबर मामलों की समीक्षा भी की. समीक्षा के दौरान सिटी एसपी ने लंबित साइबर फ्रॉड के मामले को दो माह के भीतर निपटाने का आदेश दिया है. समीक्षा के दौरान जानकारी हुई कि कई इंस्पेक्टरों के पास 35 से 40 केस लंबित है. उन मामलों के अनुसंधान हर हाल में पूरा करने के निर्देश सिटी एसपी ने दिए हैं.
ये भी पढ़ें- हाजी हुसैन के निधन पर पूर्व मंत्रियों ने जताया दुख, कहा- राज्य के लिए अपूरणीय क्षति
डीडीपी ने की थी समीक्षा
पिछले सप्ताह ही झारखंड के डीजीपी ने पूरे राज्य के साइबर अपराध के मामलों की समीक्षा मुख्यालय में की थी. डीजीपी के समीक्षा के बाद झारखंड के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक साइबर मामलों को लेकर बेहद गंभीर हैं. यही वजह है कि अब पीएसआई स्तर के पुलिस अधिकारियों को भी साइबर अपराध से निपटने के लिए उन्हें निपुण किया जा रहा है.