ETV Bharat / city

बकाया वेतन की मांग को लेकर एचईसी की गेट पर जमा हुए सप्लाई मजदूर, कहा- बकाया वेतन मिलने तक जारी रहेगा विरोध - HEC workers

रांची में एचईसी के कर्मचारी के बकाया वेतन की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कंपनी पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए मजदूरों ने जल्द से जल्द वेतन भुगतान की मांग की है.

protest of workers at HEC gate
मजदूरों का विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:26 AM IST

रांची: बकाए वेतन की मांग को लेकर एचईसी के मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने कारखाने के गेट के सामने एकजुट होकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया. मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है. मजदूरों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एचईसी के वरिष्ठ कर्मचारियों ने निदेशक और अन्य अधिकारियों को जानकारी दी है.
विरोध कर रहे मजदूरों का कहना है कि एक ही कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ अलग अलग व्यवहार किया जा रहा है. मजदूरों के अनुसार प्रबंधन के द्वारा एचईसी में कार्यरत इंजीनियरों और वरिष्ठ कर्मचारियों को 2 माह का वेतन दे दिया गया है जबकि मजदूरों की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन का अगर यही रवैया रहा तो वे लोग काम करना बंद कर देंगे. इसके साथ ही मजदूरों ने इंजीनियरों से ही सारे काम करवाने की कंपनी प्रबंधन को नसीहत दी है. मजदूरों ने वेतन आने तक विरोध प्रदर्शन करते रहने की चेतावनी दी है.

रांची: बकाए वेतन की मांग को लेकर एचईसी के मजदूर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले 3 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज कर्मियों ने कारखाने के गेट के सामने एकजुट होकर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ विरोध जताया. मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द वेतन देने की मांग की है. मजदूरों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए एचईसी के वरिष्ठ कर्मचारियों ने निदेशक और अन्य अधिकारियों को जानकारी दी है.
विरोध कर रहे मजदूरों का कहना है कि एक ही कंपनी में काम कर रहे कर्मचारियों के साथ अलग अलग व्यवहार किया जा रहा है. मजदूरों के अनुसार प्रबंधन के द्वारा एचईसी में कार्यरत इंजीनियरों और वरिष्ठ कर्मचारियों को 2 माह का वेतन दे दिया गया है जबकि मजदूरों की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रबंधन का अगर यही रवैया रहा तो वे लोग काम करना बंद कर देंगे. इसके साथ ही मजदूरों ने इंजीनियरों से ही सारे काम करवाने की कंपनी प्रबंधन को नसीहत दी है. मजदूरों ने वेतन आने तक विरोध प्रदर्शन करते रहने की चेतावनी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.