रांची: बीजेपी नेता नूपुर शर्मा के बयान का राजधानी के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी विरोध किया. बयान के विरोध में रांची के सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखा गया. बंद के कारण रांची के डेली मार्केट में सैंकड़ों दुकानें बंद रही. मुस्लिम समुदाय से जुड़े व्यापारियों ने कहा कि नेता अपने विवादित बयानों से देश का माहौल खराब कर रहे हैं. ऐसे में हमारा विरोध करना बिल्कुल जायज है.
ये भी पढे़ं:- भड़काऊ बयान पर नूपुर शर्मा, ओवैसी, नरसिम्हानंद और मंत्री हफीजुल हसन समेत नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
कार्रवाई नहीं होने पर बढ़ेगा आक्रोश: मुसलमानों के लिए समाजिक कार्य करने वाले शम्स कमर बताते हैं कि जिस तरह का बयान नूपुर शर्मा के द्वारा दिया गया है वह निंदनीय ही नहीं अपराध है यदि ऐसे बयान देने वाले लोगों पर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश और भी ज्यादा देखने को मिलेगा. वहीं मुस्लिम संगठन अंजुमन इस्लामिया के वरिष्ठ सदस्य शाहिद अख्तर बताते हैं कि जिस तरह की बयानबाजी नूपुर शर्मा ने किया है उसे मुस्लिम समुदाय के लोग कहीं से भी बर्दाश्त नहीं करेंगे उनके इसी बयान के खिलाफ राजधानी रांची के मुसलमान अपना विरोध जता रहे हैं.
कई व्यवसाय पर पड़ा असर: बंद के कारण कई व्यवसाय पर असर पड़ा है. शहर के विभिन्न इलाकों में चल रही ऑटोमोबाइल शोरूम पर भी असर देखने को मिला है. मोटरसाइकिल और कार शोरूम के सर्विस सेंटर काम करने वाले लोगों ने बताया कि उनके सर्विसिंग सेंटर में ज्यादातर मुस्लिम मैकेनिक काम करते हैं लेकिन विरोध की वजह से आज सभी मैकेनिकों ने कार्य बहिष्कार किया है जिस वजह से आम लोगों के साथ-साथ अन्य वर्ग के व्यवसायियों को भी काफी दिक्कतें हो रही है.