ETV Bharat / city

नर्स के यौन शोषण का मामला: आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन, बढ़ाई गई स्कूल की सुरक्षा - ranchi news

नर्स के साथ यौन शोषण के आरोपी प्रिंसिपल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने स्कूल का घेराव किया है. घेराव और विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने स्कूल की सुरक्षा बढ़ा दी है.

protest in front of school
स्कूल का घेराव
author img

By

Published : May 27, 2022, 2:55 PM IST

रांची: अपने ही स्कूल के नर्स के साथ यौन शोषण करने वाले प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने शुक्रवार को स्कूल का घेराव किया है. घेराव में स्थानीय लोगों के साथ साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हुए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिक्षा के मंदिर को बदनाम करने वाले प्रिंसिपल को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.

ये भी पढे़ं:- एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हुआ स्कूल का प्रिंसिपल, नर्स के साथ यौन शोषण का आरोप

स्कूल के बाहर सुरक्षा बल तैनात: स्कूल के बाहर स्थानीय लोगों के प्रदर्शन और गुस्से को देखते हुए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि कोविड-19 की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है. इस वजह से इस बार स्कूल में गर्मी की छुट्टियां भी नही हुई है. स्कूल में बच्चों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया है.

एफआईआर दर्ज होते ही फरार हुआ प्रिंसिपल: दरअसल यौन शोषण को लेकर एफआइआर दर्ज होने के बाद स्कूल के प्राचार्य फरार हो गए हैं. अरगोड़ा थाने की पुलिस ने गुरुवार एजी कॉलोनी उपकार नगर स्थित प्राचार्य के आवास पर छापेमारी भी की थी. आरोपित प्राचार्य से न तो पुलिस संपर्क कर पा रही है और न ही अन्य लोग संपर्क कर पा रहे हैं. इस वजह से पुलिस उसे ट्रेस भी नहीं कर पा रही है. इधर प्राचार्य और पीड़िता की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रिंसिपल पीड़िता नर्स पर दबाव बनाते दिख रहे हैं.
कोर्ट में दर्ज कराया 164 का बयान: पुलिस के द्वारा पीड़िता का न्यायालय में सीआरपीसी 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि आरोपी उसे वाट्सएप पर पोर्न वीडियो भेजता था.अश्लील मैसेज भी भेजा करता था. ब्लड प्रेशर जांचने के बहाने उसे कमरे में बुलाकर गलत हरकत कर रहा था. पीड़िता के अनुसार आरोपित प्राचार्य उसे अक्सर शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करता था.

रांची: अपने ही स्कूल के नर्स के साथ यौन शोषण करने वाले प्रिंसिपल को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगो ने शुक्रवार को स्कूल का घेराव किया है. घेराव में स्थानीय लोगों के साथ साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी शामिल हुए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि शिक्षा के मंदिर को बदनाम करने वाले प्रिंसिपल को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाए.

ये भी पढे़ं:- एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हुआ स्कूल का प्रिंसिपल, नर्स के साथ यौन शोषण का आरोप

स्कूल के बाहर सुरक्षा बल तैनात: स्कूल के बाहर स्थानीय लोगों के प्रदर्शन और गुस्से को देखते हुए सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि कोविड-19 की वजह से बच्चों की पढ़ाई पर काफी असर पड़ा है. इस वजह से इस बार स्कूल में गर्मी की छुट्टियां भी नही हुई है. स्कूल में बच्चों की मौजूदगी को देखते हुए प्रशासन ने स्कूल के बाहर सुरक्षा को बढ़ा दिया है.

एफआईआर दर्ज होते ही फरार हुआ प्रिंसिपल: दरअसल यौन शोषण को लेकर एफआइआर दर्ज होने के बाद स्कूल के प्राचार्य फरार हो गए हैं. अरगोड़ा थाने की पुलिस ने गुरुवार एजी कॉलोनी उपकार नगर स्थित प्राचार्य के आवास पर छापेमारी भी की थी. आरोपित प्राचार्य से न तो पुलिस संपर्क कर पा रही है और न ही अन्य लोग संपर्क कर पा रहे हैं. इस वजह से पुलिस उसे ट्रेस भी नहीं कर पा रही है. इधर प्राचार्य और पीड़िता की बातचीत का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रिंसिपल पीड़िता नर्स पर दबाव बनाते दिख रहे हैं.
कोर्ट में दर्ज कराया 164 का बयान: पुलिस के द्वारा पीड़िता का न्यायालय में सीआरपीसी 164 के तहत बयान दर्ज कराया गया है. जिसमें पीड़िता ने बताया है कि आरोपी उसे वाट्सएप पर पोर्न वीडियो भेजता था.अश्लील मैसेज भी भेजा करता था. ब्लड प्रेशर जांचने के बहाने उसे कमरे में बुलाकर गलत हरकत कर रहा था. पीड़िता के अनुसार आरोपित प्राचार्य उसे अक्सर शारीरिक संबंध बनाने के लिए प्रताड़ित करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.