ETV Bharat / city

सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन जारी, राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों से गूंज रहा मोरहाबादी - झारखंड सहायक पुलिसकर्मियों की खबरें

सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है. स्थायी करने की मांग को लेकर वो पिछले चार दिन से डटे हुए हैं. मंगलवार की रात राष्ट्रगान और भारत माता की जय के नारों से रांची का मोरहाबादी मैदान गूंजने लगा.

protest assistant policemen continues in Ranchi, news of assistant policemen jharkhand, protest Assistant Policemen in Morahabadi Ground ranchi, रांची में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन जारी, रांची मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन, झारखंड सहायक पुलिसकर्मियों की खबरें
सहायक पुलिसकर्मा
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 4:00 AM IST

रांची: ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है. 2,500 की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी झारखंड पुलिस में स्थायी करने के लिए पिछले 4 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के दौरान ही रांची के मोरहाबादी मैदान में एक साथ सहायक पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगान गाया.

राष्ट्रगान गाते सहायक पुलिसकर्मी
राष्ट्रगान और भारत माता की जय से गूंज रहा मोरहाबादी मैदानआंदोलन के दौरान मंगलवार की देर रात अचानक रांची का मोरहाबादी मैदान भारत माता की जय कि नारों से गूंजने लगा. थोड़ी देर बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने एक साथ राष्ट्रगान गाना शुरू किया. इस दौरान सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारी और पुलिसकर्मी भी राष्ट्रीय गान के सम्मान में खड़े हो गए. राष्ट्रगान खत्म होने के बाद पुलिसकर्मियों ने रघुपति राघव राजा राम का भजन भी गाया.

ये भी पढ़ें- प्राचार्य पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप: राजनीतिक और सामाजिक संगठन हुए मुखर

चार दौर की वार्ता असफल
इधर, राज्य सरकार और सहायक पुलिसकर्मियों में चार दौर की वार्ता हो चुकी है, कोई भी वार्ता अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है. सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक प्रतिदिन नए-नए तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. सभी सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह जब तक हड़ताल पर रहेंगे, सभी लोग वर्दी में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- बांध में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, पूरे गांव में मातम

जिलों के एसपी ने की मनाने की कोशिश
झारखंड के जिस-जिस जिला से सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी पहुंचे हैं, उन जिलों के एसपी को जिम्मेदारी दी गई है कि वो अपने जिला के सहायक पुलिसकर्मियों से बात करें और हड़ताल खत्म कराएं. लेकिन सहायक पुलिसकर्मी एसपी स्तर के अधिकारी से बात नहीं करना चाहते हैं. हड़ताल पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री से लिखित पत्र मिलने के बाद ही वो हड़ताल से हटेंगे.

रांची: ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में सहायक पुलिसकर्मियों का आंदोलन लगातार जारी है. 2,500 की संख्या में सहायक पुलिसकर्मी झारखंड पुलिस में स्थायी करने के लिए पिछले 4 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन के दौरान ही रांची के मोरहाबादी मैदान में एक साथ सहायक पुलिसकर्मियों ने राष्ट्रगान गाया.

राष्ट्रगान गाते सहायक पुलिसकर्मी
राष्ट्रगान और भारत माता की जय से गूंज रहा मोरहाबादी मैदानआंदोलन के दौरान मंगलवार की देर रात अचानक रांची का मोरहाबादी मैदान भारत माता की जय कि नारों से गूंजने लगा. थोड़ी देर बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने एक साथ राष्ट्रगान गाना शुरू किया. इस दौरान सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारी और पुलिसकर्मी भी राष्ट्रीय गान के सम्मान में खड़े हो गए. राष्ट्रगान खत्म होने के बाद पुलिसकर्मियों ने रघुपति राघव राजा राम का भजन भी गाया.

ये भी पढ़ें- प्राचार्य पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप: राजनीतिक और सामाजिक संगठन हुए मुखर

चार दौर की वार्ता असफल
इधर, राज्य सरकार और सहायक पुलिसकर्मियों में चार दौर की वार्ता हो चुकी है, कोई भी वार्ता अपने मुकाम तक नहीं पहुंच पाया है. सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं, तब तक प्रतिदिन नए-नए तरीके से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. सभी सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह जब तक हड़ताल पर रहेंगे, सभी लोग वर्दी में ही रहेंगे.

ये भी पढ़ें- बांध में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, पूरे गांव में मातम

जिलों के एसपी ने की मनाने की कोशिश
झारखंड के जिस-जिस जिला से सहायक पुलिसकर्मी मोरहाबादी पहुंचे हैं, उन जिलों के एसपी को जिम्मेदारी दी गई है कि वो अपने जिला के सहायक पुलिसकर्मियों से बात करें और हड़ताल खत्म कराएं. लेकिन सहायक पुलिसकर्मी एसपी स्तर के अधिकारी से बात नहीं करना चाहते हैं. हड़ताल पर बैठे सहायक पुलिसकर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री से लिखित पत्र मिलने के बाद ही वो हड़ताल से हटेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.