रांची: केंद्र सरकार द्वारा जो 13 प्वाइंट रोस्टर रिजर्वेशन पॉलिसी लागू की गई है. इसके विरोध में मंगलवार को विपक्षी पार्टियों की ओर से भारत बंद बुलाया गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने भी बंद का समर्थन करते हुए मशाल जुलूस निकाला.
इस भारत बंद का समर्थन करने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रांची यूनिवर्सिटी से अल्बर्ट एक्का चौक तक मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस में शामिल झारखंड मुक्ति मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष मुश्ताक आलम ने बताया कि केंद्र सरकार का यह फैसला एससी-एसटी और ओबीसी के खिलाफ है.
13 प्वाइंट रोस्टर रिजर्वेशन पॉलिसी के आधार पर एससी, एसटी, ओबीसी को काफी नुकसान होगा. इस पॉलिसी के अंतर्गत पहला, दूसरा, तीसरा स्थान जनरल का होगा. वहीं चौथा पद ओबीसी को मिलेगा. इसके बाद पांचवा, छठा और सातंवा पद फिर जनरल का होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि यह अधिनियम सरकार वन अधिकार अधिनियम की तरह ही खारिज करवाने का काम कर रही है.
इस तरह से रिजर्वेशन पॉलिसी को खारिज करवाना चाह रही है, केंद्र सरकार इस साजिश में कभी सफल नहीं होगी. इसलिए हम मंगलवार के भारत बंद के समर्थन में संपूर्ण रूप से खड़े हैं.