रांची: कांके स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में पहली बार विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर जनजातीय किसान वैज्ञानिक समागम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ऐसे किसानों को प्रोत्साहित करना था जो कृषि क्षेत्र में अपनी नई पहचान बना रहे हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू शामिल हुईं. उन्होंने परिसर में स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी, साथ ही वृक्षारोपण भी किया. कार्यक्रम की शुरूआत में राज्यपाल ने दीप प्रज्वलित किया. इस मौके पर उनके द्वारा जनजातीय संग्रहालय की आधारशिला भी रखी गई. कार्यक्रम में राज्यपाल के द्वारा किसानों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कांके विधायक जीतू चरण राम और कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आर एस कुराल भी मौजूद रहे.
कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति आर एस कुराल ने कहा कि आदिवासी समाज के लिए सरकार के द्वारा सरकारी योजनाओं में बदलाव लाया जा रहा है. वहीं बीएयू आदिवासी किसानों के लिए मुर्गी पालन, बकरी पालन, भेंड़ पालन, सूकर पालन जैसे प्रोग्राम चला रही है. इसके अलावा उनके विकास के लिए सरकार द्वारा कई कार्य भी किए जा रहे हैं, ताकि उनका जीवन स्तर और भी ऊंचा उठ सके.
वहीं राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने अपने संबोधन में कहा कि बिरसा कृषि विश्वविद्यालय का ये प्रयास सार्थक होगा भगवान बिरसा मुंडा के नाम पर जाना जाने वाला इस कृषि विश्वविद्यालय का राज्य में कृषि के लिए उल्लेखनीय योगदान है.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा 1994 से 9 अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय आदिवासी दिवस मनाया जाता है. इस दिवस के मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य उनके संरक्षण के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में उनके योगदान के लिए प्रेरित करना और पर्यावरण के अंदर उनके संवेदनशील कार्यों को बढ़ावा देना है. दुनिया में 370 करोड़ आदिवासी हैं, जो दुनिया की आबादी के 5% आबादी से भी कम हैं. पूरे विश्व में आदिवासी लगभग 60 हजार भाषाओं और 5000 संस्कृतियों का प्रतिनिधित्व करते हैं.