रांची: प्रोफेसर प्रदीप मिश्रा को झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी का वीसी नियुक्त किया गया है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे विद्यार्थियों के साथ-साथ विवि प्रबंधन को भी फायदा होगा. यूनिवर्सिटी एक्ट के तहत राजभवन की ओर से नियुक्ति पत्र जारी कर दिया गया है. इससे पहले प्रोफेसर प्रदीप कुमार मिश्रा वॉयस चांसलर के पद पर यूपी के आईआईटी में अपना योगदान दे चुके हैं.
![Jharkhand University of Technology](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9850205_sdd.jpg)
ये भी पढ़ें- IIT-ISM ने की बड़ी कार्रवाई, 214 विद्यार्थियों को कर दिया टर्मिनेट
झारखंड प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय में इनका योगदान कुलपति के रूप में दिए जाने से विद्यार्थियों के साथ-साथ विश्वविद्यालय प्रबंधन को भी फायदा मिलेगा. उम्मीद जताई जा रही है कि इनके अनुभव से विश्वविद्यालय के विकास में गति आएगी. नियुक्ति से संबंधित जानकारी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के सचिव, आईआईटी बीएचयू प्रबंधन, मुख्यमंत्री के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, केंद्रीय एचआरडी डिपार्टमेंट और संबंधित अधिकारियों को पत्र के माध्यम से दी गई है.