रांचीः आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजधानी की जनता अपने जनप्रतिनिधि को चुनने के लिए क्या सोच रही है और वह इस बार अपनी किन समस्याओं पर जन प्रतिनिधि का चुनाव करेगी. इसे लेकर कांके विधानसभा क्षेत्र के कोकर मोहल्ले के लोगों से ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की.
रांची का कोकर काफी पुराने मोहल्लों में से एक है. इसीलिए इस मोहल्ले की आबादी भी काफी घनी है, लेकिन इस मोहल्ले की जनता आज भी कई मूलभूत सुविधाओं से महरूम है. यहां के लोग बताते हैं कि आज भी गर्मी के मौसम में पानी की घोर समस्या है, वहीं गरीब लोगों के बीच योजनाओं का भी लाभ नहीं पहुंच पा रहा है.
ये भी पढ़ें-'पांच चरणों चुनाव कराकर सरकारी तंत्र का फायदा उठाना चाहती है BJP, झारखंड में भी हो एक चरण में चुनाव'
यहां की सड़कें तंग और छोटी हैं. जिस वजह से प्रतिदिन लोगों को भीषण जाम की समस्या से दो-चार पड़ता है. यह मोहल्ला कांके विधानसभा क्षेत्र के लिए काफी महत्व रखता है. इलेक्शन के समय में इस मोहल्ले पर विधायक प्रत्याशियों की खासा ध्यान रहता है. लोगों ने बताया कि 2014 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद यहां की जनता की समस्याओं से विधायक जी एक बार भी रूबरू होने नहीं आये हैं. सिर्फ चुनाव के समय लोगों से वोट मांगने की अपील करते हैं. उसके बाद 5 वर्ष के लिए नदारद हो जाते हैं.