रांचीः राजधानी में घर बनाने के लिए नक्शा पास कराने में कई समस्याओं का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. इसकी वजह से बिना नक्शे के भी लोग घर बना रहे हैं. कई लोगों ने शिकायत की है कि डिजिटल सिगनेचर और ओटीपी की समस्या की वजह से नक्शा पास नहीं हो पा रहा है. साथ ही इसकी वजह से कई लोगों का नक्शा दिख नहीं रहा है. इसको लेकर कई आवेदकों ने नक्शा नहीं दिखने की शिकायत भी की है.
ये भी पढ़ें-बिहार विधानसभा चुनाव के साथ झारखंड में भी उपचुनाव की संभावना, सरगर्मी तेज
हालांकि, निगम के टाउन प्लानर श्रीकांत शरण ने कहा है कि एक भी नक्शा मिसिंग नहीं है. तकनीकी समस्या की वजह से नक्शा का मूवमेंट एक जैसा नहीं हो पाया है. इसलिए कुछ नक्शा नहीं दिख रहा है. जल्द ही इस समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर किसी का नक्शा लॉग इन में नहीं दिख रहा है तो इसकी सूचना देने पर समस्या जल्द दूर की जाएगी.
लगभग 80 लाख रुपये खर्च कर नगर निगम ने बिल्डिंग प्लान सॉफ्टवेयर तैयार किया था, लेकिन अभी भी इस सॉफ्टवेयर में लगातार समस्या आ रही है. इसकी वजह से नक्शा पास होने की रफ्तार धीमी पड़ गई है. आलम यह है कि पिछले वर्ष कई लोगों ने नक्शा जमा किया था. वह अभी तक स्वीकृत नहीं किया गया है, जिसकी वजह से लोग बिना नक्शा पास कराए ही घर बनाने लगे हैं. वहीं, नक्शा पास कराने की रफ्तार बढ़ाने में निगम सफल नहीं हो पा रहा है.