रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 और 29 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. इस दो दिवसीय दौरे के दौरान रांची, गुमला सहित देवघर में उनका कार्यक्रम होगा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे.
राष्ट्रपति 28 फरवरी को दोपहर एक बजकर 35 मिनट पर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पंहुचेंगे. उसी दिन शाम में 4.40 बजे से 5.30 बजे तक रांची के चेरी मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड के कार्यक्रम में भाग लेंगे. वे यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनेंगे और उसके नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे.
ये भी पढ़ें: मोमेंटम झारखंड के तहत जमीन के बदले जियाडा को दिए थे पैसे, नहीं हुआ कोई कार्य
अगले दिन 29 फरवरी को राष्ट्रपति गुमला जिले के विशुनपुर में 10.20 बजे से 11.30 बजे तक विकास भारती के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. उसी दिन दोपहर एक बजे वे देवघर पहुंच कर बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं, राष्ट्रपति 01 मार्च को सुबह 10 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे.