रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 फरवरी को दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आ रहे हैं. रांची में उनका आगमन 28 फरवरी की शाम को होगा. यहां वे 4 बजकर 40 मिनट पर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल
बता दें कि राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 फरवरी को गुमला के विशुनपुर और देवघर जाएंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तमाम तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. खास बात है कि रांची के ब्रांबे में दस साल पहले अस्थाई रूप से सेंट्रल यूनिवर्सिटी का संचालन शुरू हुआ था. इस यूनिवर्सिटी का निर्माण चेरी-मनातू में करीब 500 एकड़ क्षेत्र में हो रहा है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में जूनियर सिविल जज का पद संभालेंगी रूबी, कहा- मेहनत लाई रंग
अप्रैल माह से कई विषयों की पढ़ाई
चेरी-मनातू में निर्मित नए भवन में दीक्षांत समारोह का आयोजन होगा. सेंट्रल यूनिवर्सिटी की ओर से यह पहला दीक्षांत समारोह होगा. इस समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक भी शामिल होंगे. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी नंदकुमार यादव इंदु इस समारोह को यादगार बनाने में जुटे हैं. समारोह में करीब 96 छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया जाएगा. सेंट्रल यूनिर्सिटी को ब्रांबे से चेरी-मनातू में शिफ्ट करने की कवायद शुरू हो गई है. इसी साल अप्रैल माह से कई विषयों की पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- नेशनल रिकॉर्ड होल्डर केटी इरफान से ईटीवी भारत की खास बातचीत, कहा- भारत के लिए जीतूंगा
29 फरवरी को गुमला और देवघर दौरा
28 फरवरी को राजभवन में रात्रि विश्राम के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 फरवरी को गुमला के विशुनपुर और देवघर जाएंगे. पिछले साल 28 सितंबर को भी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आए थे. लेकिन मौसम खराब होने के कारण गुमला और देवघर नहीं जा सके थे. पिछले साल उन्होंने 30 सितंबर को रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत की थी. बता दें कि रांची चेरी-मनातू क्षेत्र एजुकेशन हब के रूप में विकसित हो रहा है. यहां सेंट्रल यूनिवर्सिटी के साथ-साथ रांची यूनिवर्सिटी, आईआईएम का भी निर्माण हो रहा है.