ETV Bharat / city

शिक्षक दिवस पर झारखंड के शिक्षकों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित, कहा -शिक्षक के बिना नहीं हो सकता बेहतर देश का निर्माण - President honored teacher Manoj Singh

शिक्षक दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के शिक्षक मनोज सिंह को राष्ट्रीय और 6 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है. राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बाद शिक्षक मनोज सिंह ने खुशी जताई है.

President honored teachers
शिक्षकों को राष्ट्रपति ने किया सम्मानित
author img

By

Published : Sep 5, 2021, 2:08 PM IST

रांची: देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के एक शिक्षक को राष्ट्रीय और 6 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति ने ऑनलाइन झारखंड के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षक मनोज सिंह को बधाई भी दी और देश के तमाम शिक्षकों को संबोधित भी किया.

ये भी पढ़ें- स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए शिक्षकों ने किए हर जतन, कठिनाइयों के बीच संभाला प्रदेश का 'भविष्य'

शिक्षक मनोज सिंह को राष्ट्रीय पुरस्कार

कोरोना वायरस के मद्देनजर इस साल भी यह कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के तमाम शिक्षकों को शिक्षक दिवस के मौके पर संबोधित किया और उन्हें सम्मानित किया. पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षक मनोज सिंह को राष्ट्रीय पुरस्कार देने के बाद राष्ट्रपति ने उनको बधाई भी दी. मनोज सिंह के अलावे झारखंड के 6 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिन 6 शिक्षकों को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनके नाम भी जान लिजिए.

देखें वीडियो

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों के नाम

  1. डॉक्टर रानी झा, साहिबगंज.
  2. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामगढ़
  3. डॉक्टर सपन कुमार, दुमका
  4. रूबी बानो, लातेहार
  5. सिंपल शर्मा, पूर्वी सिंहभूम
  6. मोयलेंन जीदन,खूंटी
Manoj Singh, National Award Awarded Teacher
मनोज सिंह, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक

गुरु के बिना देश का निर्माण नहीं

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश भर के शिक्षकों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन शिक्षकों का है. रामनाथ कोविंद ने कहा कि गुरु के बिना देश का भविष्य और एक बेहतर देश की कल्पना नहीं की जा सकती है. वहीं राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित हुए मनोज सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खेल-खेल में जो शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाती है उसी शिक्षा से विद्यार्थियों को ज्यादा सीख मिलती है, उन्होंने इसी को प्रयोग के तौर पर धरातल पर उतारा और आज उन्हें ये सम्मान मिला.

जैक में शिक्षक सम्मान समारोह

शिक्षक दिवस के मौके पर जैक ( Jharkhand Academic Council) परिसर में स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कुल 11 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में जैक के अध्यक्ष अरविंद सिंह, स्कूली साक्षरता विभाग के सचिव, विभागीय निदेशालय के तमाम निदेशक पदाधिकारी और कई शिक्षक भी शामिल हुए.

रांची: देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस के अवसर पर शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राज्य के एक शिक्षक को राष्ट्रीय और 6 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया है. राष्ट्रपति ने ऑनलाइन झारखंड के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेता शिक्षक मनोज सिंह को बधाई भी दी और देश के तमाम शिक्षकों को संबोधित भी किया.

ये भी पढ़ें- स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए शिक्षकों ने किए हर जतन, कठिनाइयों के बीच संभाला प्रदेश का 'भविष्य'

शिक्षक मनोज सिंह को राष्ट्रीय पुरस्कार

कोरोना वायरस के मद्देनजर इस साल भी यह कार्यक्रम वर्चुअल तरीके से आयोजित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के तमाम शिक्षकों को शिक्षक दिवस के मौके पर संबोधित किया और उन्हें सम्मानित किया. पश्चिमी सिंहभूम के शिक्षक मनोज सिंह को राष्ट्रीय पुरस्कार देने के बाद राष्ट्रपति ने उनको बधाई भी दी. मनोज सिंह के अलावे झारखंड के 6 शिक्षकों को राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. जिन 6 शिक्षकों को राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया उनके नाम भी जान लिजिए.

देखें वीडियो

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों के नाम

  1. डॉक्टर रानी झा, साहिबगंज.
  2. सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता, रामगढ़
  3. डॉक्टर सपन कुमार, दुमका
  4. रूबी बानो, लातेहार
  5. सिंपल शर्मा, पूर्वी सिंहभूम
  6. मोयलेंन जीदन,खूंटी
Manoj Singh, National Award Awarded Teacher
मनोज सिंह, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक

गुरु के बिना देश का निर्माण नहीं

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश भर के शिक्षकों को संबोधित भी किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन शिक्षकों का है. रामनाथ कोविंद ने कहा कि गुरु के बिना देश का भविष्य और एक बेहतर देश की कल्पना नहीं की जा सकती है. वहीं राष्ट्रपति की ओर से सम्मानित हुए मनोज सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वे काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खेल-खेल में जो शिक्षा विद्यार्थियों को दी जाती है उसी शिक्षा से विद्यार्थियों को ज्यादा सीख मिलती है, उन्होंने इसी को प्रयोग के तौर पर धरातल पर उतारा और आज उन्हें ये सम्मान मिला.

जैक में शिक्षक सम्मान समारोह

शिक्षक दिवस के मौके पर जैक ( Jharkhand Academic Council) परिसर में स्कूली शिक्षा साक्षरता विभाग की ओर से राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कुल 11 शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में जैक के अध्यक्ष अरविंद सिंह, स्कूली साक्षरता विभाग के सचिव, विभागीय निदेशालय के तमाम निदेशक पदाधिकारी और कई शिक्षक भी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.