रांची: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा हो गई है. झारखंड में भी दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव होना है लेकिन उपचुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. माना जा रहा है कि इस महीने के आखिरी तक विभिन्न राज्यों के 60 विधानसभा सीट और 7 लोकसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख की घोषणा हो जाएगी. झारखंड की 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव को लेकर निर्वाचन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है.
जानकारी के अनुसार 2019 के विधानसभा चुनाव के समय दुमका में 286 मतदान केंद्र बनाए गए थे लेकिन कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस बार 82 अतिरिक्त सहायक मतदान बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा गया है. उसी तरह बेरमो में 356 मतदान केंद्र थे. यहां 112 सहायक मतदान केंद्र बढ़ाने का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है.
मंत्रिमंडल निर्वाचन विभाग के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी हीरालाल मंडल ने बताया कि जितने भी नए सहायक मतदान केंद्र का प्रस्ताव भेजा गया है उन केंद्रों को पुराने मतदान केंद्र के आसपास के बिल्डिंग में ही संचालित करने की तैयारी है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षाकर्मियों की जरूरत और उनकी तैनाती को लेकर गृह विभाग को भी पत्र भेजा जा चुका है. उन्होंने बताया कि इस बार कोविड-19 की वजह से चुनाव आयोग की तरफ से विशेष गाइडलाइन आया है. जिसका पालन कराना है. इस बार मतदान केंद्रों पर हैंड सेनेटाइजर और हैंड ग्लव्स का भी इस्तेमाल होगा. इन सामानों को खरीदने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन को दी गई है. उन्होंने बताया कि चुनाव व्यवस्था सुनिश्चित कराने वाले कर्मचारियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग भी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें-कृषि बिल के खिलाफ भाकपा माले का प्रदर्शन, कहा- केंद्र सरकार किसान विरोधी
2019 के विधानसभा चुनाव में दुमका सीट पर झामुमो के हेमंत सोरेन और बेरमो सीट पर कांग्रेस के राजेंद्र सिंह की जीत हुई थी. हेमंत सोरेन की जीत बरहेट सीट से भी हुई थी, इसलिए उन्होंने दुमका सीट को छोड़ दिया था. वहीं, राजेंद्र सिंह के असमय निधन के कारण बेरमो सीट खाली हुई है.