रांची: झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में संभावित पंचायत चुनाव को देखते हुए सभी उपायुक्त को त्रिस्तरीय पंचायत क्षेत्रों के पदों और स्थानों में अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग और महिलाओं के लिए स्थानों के आरक्षण और आवंटन 3 जुलाई तक निर्धारित कर आयोग को भेजने का निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें- अगर आपने जमीन खरीदी है तो म्यूटेशन कराने के लिए हो जाएं तैयार, प्रशासन देगा साथ
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राधेश्याम प्रसाद ने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को पत्र भेजकर पंचायत चुनाव में चक्रानुक्रम में पदों और स्थानों को आरक्षित करने का निर्देश दिया है. आयोग ने स्पष्ट किया है कि वर्ष 2015 के आम निर्वाचन के लिए तैयार किया गया प्रपत्र 2 का भाग 1 और भाग 2 वर्ष 2021 के निर्वाचन के लिए प्रयोग में लाया जाएगा. क्योंकि अंतिम पूर्ववर्ती जनगणना 2011 को ही आयोग ने आधार माना है. पंचायत चुनाव में महिलाओं के लिए 50 फीसदी सीटें आरक्षित हैं, जिसे हर पदों और स्थानों के लिए चक्रानुक्रम में तैयार किया जाएगा.