रांची: दूसरे चरण में 20 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए कहा कि दूसरे चरण में जमशेदपुर पूर्व और जमशेदपुर पश्चिमी में सुबह 7:00 बजे से 5:00 बजे तक मतदान का समय रखा गया है. वहीं अन्य 18 सीटों पर सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक की मतदान किया जाएगा.
दो सीटों पर 5 बजे तक मतदान
7 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि दूसरे चरण में 20 सीटों में से 18 सीटों पर मतदान सुबह 7:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होगा.
ये भी पढ़ें- चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सरयू राय का BJP पर कड़ा प्रहार, कहा-गलत है एक लाख रोजगार देने की बात
डेढ़ घंटा पहले पहुंचेंगे मतदानकर्मी
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि 7 दिसंबर को होने वाले मतदान को लेकर मतदानकर्मी और मतदान अभिकर्ता मतदान केंद्र पर डेढ़ घंटा पहले ही पहुंच जाएंगे और उसके बाद मॉक पोल की कार्यवाही की जाएगी.
मॉक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया
मॉक पोल के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिन विधानसभा सीटों के लिए मतदान की समाप्ति का समय दोपहर 3:00 और 5:00 बजे तक है, वहां उस समय तक मौजूद सभी मतदाता मतदान कर सकेंगे. इसके तहत वैसे मतदाताओं को पीठासीन पदाधिकारी अपने हस्ताक्षर के साथ पर्ची देंगे और उन्हें मतदान करने की अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- सनी देओल के आने की खबर सुन उमड़ा जनसैलाब, हाथ लगी निराशा, अर्जुन मुंडा ने सभा को किया संबोधित
इन सीटों पर होंगे चुनाव
बता दें कि 7 दिसंबर को बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, पूर्वी जमशेदपुर,पश्चिमी जमशेदपुर, सरायकेला, खरसावां, चाईबासा, मझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, तमाड़, मांडर, तोरपा, खूंटी, सिसई, सिमडेगा और कोलेबिरा सीटों के लिए मतदान होना है.