रांची: राजधानी में मंगलवार देर शाम हुई तेज आंधी और बारिश की वजह से कुछ देर के लिए बिजली व्यवस्था ठप हो गई. जिसके बाद राजधानी के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई. लेकिन बिजली विभाग में सूचना मिलते ही धीरे-धीरे देर रात तक बिजली व्यवस्था वापस दुरुस्त कर दी गई.
इसे भी पढ़ें- झारखंड में वज्रपात के साथ कई जिलों में बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी
राजधानी के हिनू, बीआईटी, नीमटार, रुक्का डैम, मेन रोड, कोकर, धुर्वा सहित विभिन्न इलाकों में कई घंटों के लिए बिजली ठप हो गई. लेकिन जैसे ही बिजली विभाग में लोगों के फोन आने लगे तो बिजली विभाग के अधिकारी रेस हुए. शहरी इलाकों में जगह-जगह पर आई सामान्य फॉल्ट को ठीक करवाया और देर रात तक बिजली सुचारू रूप से सभी इलाकों में संचालित होने लगी.