रांचीः तेनुघाट थर्मल प्लांट के यूनिट नंबर-वन में तकनीकी खराबी आ गई है. इससे पहले से बिजली की किल्लत झेल रही जेबीवीएनएल को 150 मेगावाट अतिरिक्त बिजली की किल्लत हो गई है. राज्य में एक बार फिर बिजली संकट गहराने लगी है.
यह भी पढ़ेंःरांची में लोड शेडिंग के कारण कई इलाकों में पावर कट, रात भर परेशान रहे लोग
पहले से ही झारखंड को मांग के अनुरूप बिजली आपूर्ति नहीं की जा रही है. इस बीच टीवीएनएल यूनिट नंबर वन के जेनरेटर ट्रांसफॉर्मर में तकनीकी खराबी आ गई है, जिससे झारखंड विद्युत वितरण निगम की चिंता बढ़ गई है. राज्य भार प्रेषण के महाप्रबंधक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि तेनुघाट थर्मल पावर के यूनिट नंबर वन में जेनरेटर ट्रांसफॉर्मर के तेल लीकेज होने की वजह से विद्युत उत्पादन ठप हो गया है. इससे 50 मेगावाट प्रतिदिन मिलने वाली बिजली की कमी हो गई है. उन्होंने कहा कि ट्रांसफॉर्मर दुरुस्त होने में करीब चार दिन लगेंगे, जिससे लोड शेडिंग किया जा रहा है.
झारखंड में ऊमस भरी गर्मी की वजह से बिजली की मांग बढ़ गई है. औसतन प्रतिदिन राज्यभर में बिजली की डिमांड करीब 1300 मेगावाट रहती है. इस मांग को पूरा करने के लिए झारखंड विद्युत वितरण निगम 250 मेगावाट सेंट्रल पूल से खरीद रहा है. इस स्थिति में टीवीएनएल में आई खराबी के बाद जेबीवीएनएल को 400 मेगावाट की कमी को पूरा करना होगा, जो फिलहाल संभव नहीं दिख रहा है.
गुरुवार को रांची सहित राज्य के लगभग शहरों में बिजली कटौती की समस्या से लोग परेशान हैं. राजधानी रांची में सुबह से लोड शेडिंग हो रहा है. हरमू इलाके में सुबह 8 बजे से दिन के 12 बजे तक बिजली की आंख मिचौली होती रही. वहीं, रातू रोड, सिंहमोड़ और आसपास के इलाके में बिजली लगातार आ-जा रही है. जेबीवीएनएल ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिद्युत आपूर्ति में कटौती कर शहरी क्षेत्रों में आपूर्ति कर रही है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग बिजली की समस्या से परेशान हैं.