ETV Bharat / city

नीति आयोग के इनोवेशन इंडेक्स में झारखंड रहा फिसड्डी, जानिए शीर्ष पर रहा कौन सा राज्य

नीति आयोग ने बुधवार को इनोवेशन इंडेक्स 2020 जारी कर दिया. इसमें झारखंड सबसे फिसड्डी राज्यों में शामिल है. झारखंड के अलावा छत्तीसगढ़ और बिहार भी निचले पायदान पर हैं. इस लिस्ट में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल शीर्ष पांच राज्यों में शामिल हैं.

position of jharkhand in niti aayogs innovation index 2020
नीति आयोग
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Jan 20, 2021, 9:35 PM IST

रांची: नीति आयोग ने बुधवार को इनोवेशन इंडेक्स 2020 जारी कर दिया. इस लिस्ट में झारखंड की स्थिति बेहद खराब है और सबसे फिसड्डी राज्यों में शामिल है. जबकि टॉप 5 राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल शामिल हैं.

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 इनोवेशन को बढ़ावा देने के प्रयास और उनके सापेक्ष प्रदर्शन के आधार पर देश के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची तैयार करता है. इसका मकसद इनोवेशन के क्षेत्र में राज्यों की ताकत और कमजोरियों का पता लगाना और उन्हें विकास के लिए प्रेरित करना है. इस सूचकांक में 17 प्रमुख राज्यों, 10 पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों के अलावा नौ शहरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है.

position of jharkhand in niti aayogs innovation index 2020
17 प्रमुख राज्यों की लिस्ट

भारत नवाचार सूचकांक 2020 नवाचार को बढ़ावा देने के प्रयासों तथा उनके सापेक्ष प्रदर्शन के आधार पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थान देता है. इस इंडेक्स में बात करें झारखंड की तो ओवर ऑल परफॉर्मेंस में झारखंड को 15वें नंबर पर रखा गया है. जबकि इसी लिस्ट में बिहार आखिरी नंबर यानी 17वें नंबर है.

position of jharkhand in niti aayogs innovation index 2020
ओवरऑल रैंक में झारखंड 15वें नंबर पर

हालांकि, झारखंड ने इनवेस्टमेंट के मामले में काफी अच्छा काम किया है. यही वजह है कि नीति आयोग की इस लिस्ट में झारखंड को शीर्ष पांच में जगह मिली है. झारखंड इनवेस्टमेंट के मामले में दूसरे नंबर है.

position of jharkhand in niti aayogs innovation index 2020
इनवेस्टमेंट के मामले में झारखंड का दूसरा स्थान का

2019 के मिले आंकड़ों के हिसाब से कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र शीर्ष तीन में शामिल थे. 17वें नंबर पर झारखंड था. वहीं, उत्तरपूर्वी और पहाड़ी राज्यों में सिक्किम पहले नंबर पर था. जबकि, केंद्र शासित प्रदेशों के मामले में पहले नंबर पर मौजूद राजधानी दिल्ली का प्रदर्शन सबसे बढ़िया था. यहां लक्षद्वीप को 8वां स्थान मिला था.

रांची: नीति आयोग ने बुधवार को इनोवेशन इंडेक्स 2020 जारी कर दिया. इस लिस्ट में झारखंड की स्थिति बेहद खराब है और सबसे फिसड्डी राज्यों में शामिल है. जबकि टॉप 5 राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल शामिल हैं.

इंडिया इनोवेशन इंडेक्स 2020 इनोवेशन को बढ़ावा देने के प्रयास और उनके सापेक्ष प्रदर्शन के आधार पर देश के राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की सूची तैयार करता है. इसका मकसद इनोवेशन के क्षेत्र में राज्यों की ताकत और कमजोरियों का पता लगाना और उन्हें विकास के लिए प्रेरित करना है. इस सूचकांक में 17 प्रमुख राज्यों, 10 पूर्वोत्तर और पहाड़ी राज्यों के अलावा नौ शहरी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है.

position of jharkhand in niti aayogs innovation index 2020
17 प्रमुख राज्यों की लिस्ट

भारत नवाचार सूचकांक 2020 नवाचार को बढ़ावा देने के प्रयासों तथा उनके सापेक्ष प्रदर्शन के आधार पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को स्थान देता है. इस इंडेक्स में बात करें झारखंड की तो ओवर ऑल परफॉर्मेंस में झारखंड को 15वें नंबर पर रखा गया है. जबकि इसी लिस्ट में बिहार आखिरी नंबर यानी 17वें नंबर है.

position of jharkhand in niti aayogs innovation index 2020
ओवरऑल रैंक में झारखंड 15वें नंबर पर

हालांकि, झारखंड ने इनवेस्टमेंट के मामले में काफी अच्छा काम किया है. यही वजह है कि नीति आयोग की इस लिस्ट में झारखंड को शीर्ष पांच में जगह मिली है. झारखंड इनवेस्टमेंट के मामले में दूसरे नंबर है.

position of jharkhand in niti aayogs innovation index 2020
इनवेस्टमेंट के मामले में झारखंड का दूसरा स्थान का

2019 के मिले आंकड़ों के हिसाब से कर्नाटक, तमिलनाडु और महाराष्ट्र शीर्ष तीन में शामिल थे. 17वें नंबर पर झारखंड था. वहीं, उत्तरपूर्वी और पहाड़ी राज्यों में सिक्किम पहले नंबर पर था. जबकि, केंद्र शासित प्रदेशों के मामले में पहले नंबर पर मौजूद राजधानी दिल्ली का प्रदर्शन सबसे बढ़िया था. यहां लक्षद्वीप को 8वां स्थान मिला था.

Last Updated : Jan 20, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.