रांची: बेड़ो प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों से घटिया खाद्य सामग्री (पोषाहार) बांटी जा रही है. इससे लाभुकों में आक्रोश है. लाभुकों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की है, हालांकि उन्हें इसका कोई जवाब नहीं मिला.
लाभुकों ने बताया कि यहां खाद्य सामग्री की आपूर्ती का जिम्मा आंगनबाड़ी केंद्रों के पास है. इसके माध्यम से सीधा राशन लाभुकों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है पर यहां मूंगफली, दाल और चावल की घटिया स्तर का बांटा जा रहा है. कई गांवों के आंगनबाड़ी केंद्र से कीड़े और घुन लगी हुई दाल और सड़े हुए बादाम का वितरण कर दिया गया है.
लाभुक महिलाओं ने चावल, बादाम और दाल को दिखाते हुए कहा कि एक तो निर्धारित मात्रा से कम सामग्री बांटी जाती है, उसमें भी टूटे चावल और सड़े हुए बादाम, घुन लगी दाल दी जाती है. इससे तो बीमारी होने का खतरा है. महिलाओं ने पोषाहार की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का भी आरोप लगाया है.
ये भी पढ़े- ONLINE साइट पर बुक किया कैमरा का लेंस, डिलीवरी में मिली एक 'चुटकी' नमक
वहीं, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शालिनी कुमारी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों में जो घटिया सामग्री की आपूर्ति की जा रही है उसे अविलंब बंद किया जाएगा और सामग्री वितरण में जो-जो लोग शामिल हैं, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.