रामगढ़: जिले के सभी 40 पेट्रोल पंप बिना परिवहन ट्रेड लाइसेंस के पेट्रोलियम पदार्थ मंगवा रहे हैं. राज्य सरकार के निर्देश पर सभी जिलो के पेट्रोल पंप में प्रदूषण नियंत्रण जांच मशीन लगानी है. राज्य सरकार के निर्देश को नहीं मानने वाले पेट्रोल पंप पर कार्रवाई करने की चेतावनी देते हुए डीटीओ केके राजहंस ने सभी पेट्रोल पंप का परिवहन ट्रेड लाइसेंस के नवीनीकरण पर रोक लगा रखी है.
साल 2019 से परिवहन ट्रेड लाइसेंस के बिना और राज्य सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाते हुए जिले के पेट्रोल पंप मालिकों के द्वारा परिवहन ट्रेड लाइसेंस नहीं होने के बाद भी धड़ल्ले से पेट्रोलियम पदार्थों का परिचालन करवा रहे हैं. यह भी जांच का विषय है कि परिवहन ट्रेड लाइसेंस नहीं होने के बाद भी पेट्रोलियम पदार्थ कंपनियों के द्वारा किस आधार पर पंप मालिकों को पेट्रोल और डीजल की सप्लाई की जा रही है. जहां एक और नियम की अनदेखी कर रामगढ़ जिले के संबंधित अधिकारियों के आदेश को ठेंगा दिखाकर पेट्रोल पंप मालिकों के द्वारा परिवहन ट्रेड लाइसेंस विदाई पेट्रोलियम पदार्थों का परिवहन करना जारी है. वहीं, इन सभी पेट्रोल पंप मालिकों को अपने निजी स्वार्थ और बिक्री बढ़ाने के लिए पेट्रोलियम कंपनियां भी पूरा सहयोग कर रही हैं.
पूरे मामले को लेकर डीटीओ राजहंस का कहना है कि राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार जिले में सभी पेट्रोल पंपों को (पीयूसी) प्रदूषण नियंत्रण जांच मशीन लगानी अनिवार्य है. हालांकि पेट्रोल पंप मालिकों द्वारा राज्य सरकार के निर्देशों की अवहेलना की जा रही है. 40 में से केवल 4 पेट्रोल पंप संचालक द्वारा आवेदन किया गया है और पेट्रोल पंप पर प्रदूषण नियंत्रण जान मशीन लगाने के लिए पेट्रोल पंप मालिक तैयार नहीं है. इसके कारण उनका परिवहन ट्रेड लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है. हालांकि इसका असर पेट्रोल पंप मालिकों को नहीं हो रहा है.
इस पूरे मामले में पेट्रोल डीजल एसोसिएशन के रामगढ़ जिला अध्यक्ष विष्णु पोद्दार का कहना है कि प्रदूषण नियंत्रण जांच मशीन लगाने का खर्चा बहुत ज्यादा है. बहुत से पेट्रोल पंप मालिक इतनी बड़ी राशि खर्च करने में असमर्थ हैं. यही कारण है कि प्रदूषण नियंत्रण जांच मशीन लगाने का काम अधर में लटका हुआ है. परिवहन ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण को लेकर अध्यक्ष का कहना है कि उन्होंने विभाग में फीस जमा कर दी है, यदि परिवहन विभाग द्वारा ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है तो उनका ट्रेड लाइसेंस रद्द कर दें.