रांचीः झारखंड में दो राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव के लिए मतदान जारी है. वोटिंग में हिस्सा लेने पहुंचे बीजेपी और जेएमएम के विधायकों ने अपने-अपने दावे किए हैं. बीजेपी विधायकों का साफ मानना है कि मतदान प्रक्रिया बाकी है, जबकि उनके उम्मीदवार और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश की जीत पहले से तय है. वहीं, जेएमएम ने भी दावा किया है कि पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन सबसे ज्यादा मतों से पहले स्थान पर रहेंगे. इस बाबत बीजेपी के सभी विधायक शुक्रवार को एक साथ झारखंड विधानसभा कैंपस पहुंचे.
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पूरी तैयारी
वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर सभी विधायकों को बकायदा ग्लवस, हेयर कवर और फेस शिल्ड लगाकर कैंपस में एंट्री दी गई. इस दौरान अपनी बारी का इंतजार कर रहे पूर्व मंत्री और चंदनकियारी से बीजेपी के विधायक अमर बाउरी ने कहा कि बीजेपी की जीत पहले से तय है. कांग्रेस केवल चीजों को सेंसेशनलाइज करने के लिए मैदान में खड़ी है.
ये भी पढ़ें-LAC पर शहीद जवानों का शव भेजा गया पैतृक गांव, बिहार के CM नीतीश कुमार रहे मौजूद
बीजेपी ने कहा चुनाव प्रक्रिया मात्र
वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी विधायक नीरा यादव ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया एक व्यवस्था है, जबकि दीपक प्रकाश की जीत पहले से तय है. वहीं, राज्य सरकार में मंत्री और जेएमएम विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि गुरुजी सबसे ज्यादा विधायकों का वोट लाकर पहले नंबर पर रहेंगे, जबकि बीजेपी विधायक अमित यादव ने कहा कि वह पहले से बीजेपी के साथ रहें और वह खुद दीपक प्रकाश के प्रस्तावक बने थे. ऐसे में इसमें कहीं संशय नहीं है कि बीजेपी के दीपक प्रकाश को उनका वोट जाएगा. बता दें कि दो राज्यसभा सीटों के लिए 3 उम्मीदवार मैदान में हैं.