ETV Bharat / city

बीजेपी ने झारखंड सरकार पर लगाया फोन टैपिंग का आरोप, जेएमएम और कांग्रेस ने कहा- झूठा है आरोप - रांची न्यूज

झारखंड सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप लगते ही सियासत गरमा गई है. जेएमएम और कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी झूठा आरोप लगा रही है. हेमंत सोरेन की सरकार गैरकानूनी काम नहीं करती है.

Jharkhand government
झारखंड सरकार
author img

By

Published : May 11, 2022, 10:45 PM IST

रांचीः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर फोन टैपिंग करने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद झारखंड की सियासत गरमा गई है. सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि झूठा आरोप है.

यह भी पढ़ेंःबीजेपी ने हेमंत सरकार पर फोन टैपिंग का लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- यह काम राज्य का नहीं केंद्र का


राज्य सरकार के मंत्रियों ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए पलटवार किया है. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि फोन टैपिंग हुआ है तो बीजेपी प्रमाण दें. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा नहीं की है. वहीं, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जो जैसा रहता है, वैसा ही सोचता और करता है. बीजेपी की चाल और चरित्र ऐसा ही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ऐसा कोई काम नहीं करती है, जो गैरकानूनी है. गैरकानूनी काम बीजेपी की सरकार करती रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये सस्ती लोकप्रियता के लिए बीजेपी का नाटक है. मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि बीजेपी के नेता कभी सच्च नहीं बोलते हैं.

क्या कहते हैं जेएमएम और कांग्रेस के नेता



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा और बीजेपी के कई वरीय नेताओं के टेलीफोन टैप करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट और ईडी की कार्रवाई से सरकार डरी और सहमी हुई है. इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है और फोन टैपिंग करवा रहे हैं.

रांचीः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने झारखंड सरकार पर फोन टैपिंग करने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद झारखंड की सियासत गरमा गई है. सत्तारूढ़ दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि झूठा आरोप है.

यह भी पढ़ेंःबीजेपी ने हेमंत सरकार पर फोन टैपिंग का लगाया आरोप, कांग्रेस ने कहा- यह काम राज्य का नहीं केंद्र का


राज्य सरकार के मंत्रियों ने बीजेपी पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए पलटवार किया है. वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि फोन टैपिंग हुआ है तो बीजेपी प्रमाण दें. उन्होंने कहा कि सरकार ऐसा नहीं की है. वहीं, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने जो जैसा रहता है, वैसा ही सोचता और करता है. बीजेपी की चाल और चरित्र ऐसा ही है. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार ऐसा कोई काम नहीं करती है, जो गैरकानूनी है. गैरकानूनी काम बीजेपी की सरकार करती रही है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि ये सस्ती लोकप्रियता के लिए बीजेपी का नाटक है. मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि बीजेपी के नेता कभी सच्च नहीं बोलते हैं.

क्या कहते हैं जेएमएम और कांग्रेस के नेता



बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा और बीजेपी के कई वरीय नेताओं के टेलीफोन टैप करवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट और ईडी की कार्रवाई से सरकार डरी और सहमी हुई है. इसलिए वह लोकतंत्र की हत्या करने पर उतारू है और फोन टैपिंग करवा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.