ETV Bharat / city

नेताओं पर प्राथमिकी से बौखलाई भाजपा, सरकार को दी चेतावनी - बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव

80 भाजपा नेताओं पर कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर दर्ज हुई FIR का मामला तूल पकड़ने लगा है. इसके मद्देनजर भाजपा हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. मामले में भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

FIR lodged against BJP leaders
बीजेपी कार्यकर्ता
author img

By

Published : Jun 20, 2021, 10:58 AM IST

Updated : Jun 20, 2021, 11:38 AM IST

रांचीः झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार की तरफ से भी उसी अंदाज में जवाब आ रहा है. शुक्रवार को पार्टी नेताओं ने किसानों के पक्ष में जगह-जगह धरना दिया. खेतों में हल चला कर भी विरोध जताया गया. विरोध का यह मामला अब प्राथमिकी में तब्दील करा दिया गया है, जिसपर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेताओं ने खेतों में चलाया हल, हेमंत सरकार को बताया किसान विरोधी

करीब 80 भाजपा नेताओं पर यह कहते हुए कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है कि इन लोगों ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किया है. प्रशासन की तरफ से हुई कार्रवाई के विरोध में भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (BJP spokesperson Pratul Shahdev) ने पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. पूर्व में भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था.

जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेताओं के राजभवन दौरे को लेकर सियासत तेज, कांग्रेसी बोले-राज्यपाल के माध्यम से हो रही सत्ता चलाने की कोशिश

इस मामले में हाईकोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा रखी है. अब किसानों के पक्ष में आवाज उठाने पर प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और वह इस तरह के दमनकारी तरीकों से डरने वाली नहीं है. उनकी पार्टी किसानों के पक्ष में आंदोलन को और धारदार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि झारखंड में किसानों के साथ क्या हो रहा है. पिछले साल के धान खरीद का बकाया भुगतान अब तक लंबित है और किसान परेशान हैं.

रांचीः झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार की तरफ से भी उसी अंदाज में जवाब आ रहा है. शुक्रवार को पार्टी नेताओं ने किसानों के पक्ष में जगह-जगह धरना दिया. खेतों में हल चला कर भी विरोध जताया गया. विरोध का यह मामला अब प्राथमिकी में तब्दील करा दिया गया है, जिसपर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

ये भी पढ़ें- बीजेपी नेताओं ने खेतों में चलाया हल, हेमंत सरकार को बताया किसान विरोधी

करीब 80 भाजपा नेताओं पर यह कहते हुए कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है कि इन लोगों ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किया है. प्रशासन की तरफ से हुई कार्रवाई के विरोध में भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (BJP spokesperson Pratul Shahdev) ने पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. पूर्व में भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था.

जानकारी देते बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेताओं के राजभवन दौरे को लेकर सियासत तेज, कांग्रेसी बोले-राज्यपाल के माध्यम से हो रही सत्ता चलाने की कोशिश

इस मामले में हाईकोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा रखी है. अब किसानों के पक्ष में आवाज उठाने पर प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और वह इस तरह के दमनकारी तरीकों से डरने वाली नहीं है. उनकी पार्टी किसानों के पक्ष में आंदोलन को और धारदार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि झारखंड में किसानों के साथ क्या हो रहा है. पिछले साल के धान खरीद का बकाया भुगतान अब तक लंबित है और किसान परेशान हैं.

Last Updated : Jun 20, 2021, 11:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.