रांचीः झारखंड की मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा हर मोर्चे पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है, लेकिन सरकार की तरफ से भी उसी अंदाज में जवाब आ रहा है. शुक्रवार को पार्टी नेताओं ने किसानों के पक्ष में जगह-जगह धरना दिया. खेतों में हल चला कर भी विरोध जताया गया. विरोध का यह मामला अब प्राथमिकी में तब्दील करा दिया गया है, जिसपर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें- बीजेपी नेताओं ने खेतों में चलाया हल, हेमंत सरकार को बताया किसान विरोधी
करीब 80 भाजपा नेताओं पर यह कहते हुए कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है कि इन लोगों ने कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करते हुए प्रदर्शन किया है. प्रशासन की तरफ से हुई कार्रवाई के विरोध में भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव (BJP spokesperson Pratul Shahdev) ने पार्टी की तरफ से प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि वर्तमान सरकार दमनकारी नीति अपना रही है. पूर्व में भी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश पर देशद्रोह का मामला दर्ज कराया था.
इस मामले में हाईकोर्ट ने पीड़क कार्रवाई पर रोक लगा रखी है. अब किसानों के पक्ष में आवाज उठाने पर प्रदेश अध्यक्ष समेत कई नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्रतुल शाहदेव ने कहा कि भाजपा एक राष्ट्रीय पार्टी है और वह इस तरह के दमनकारी तरीकों से डरने वाली नहीं है. उनकी पार्टी किसानों के पक्ष में आंदोलन को और धारदार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि झारखंड में किसानों के साथ क्या हो रहा है. पिछले साल के धान खरीद का बकाया भुगतान अब तक लंबित है और किसान परेशान हैं.