रांची: पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा की वेतन को लेकर एक ट्वीट किया था जो बेहद चर्चा में है. जिसमें कहा गया है कि झारखंड के डीजीपी को वेतन नहीं मिल रहा है. बाबूलाल मरांडी के ट्वीट के बाद इस मामले को लेकर पीआरडी ने भी ट्वीट कर पूरे सरकार का पक्ष रखा है.
क्या है बाबूलाल के ट्वीट में: पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'सुना है कि राज्य पुलिस के डीजीपी बिना वेतन के काम कर रहे हैं. महालेखाकार ने उन्हें 31 जनवरी यानी उनकी वास्तविक सेवानिवृत्ति के बाद से वेतन पर्ची निर्गत ही नहीं किया है. जिस राज्य का डीजीपी बिना वेतन के काम करेगा वहां कोयला बालू पत्थर जमीन की चोरी नहीं होगी तो और क्या होगी'.
-
सुना है कि राज्य पुलिस के डीजीपी बिना वेतन के काम कर रहे हैं।महालेखाकार ने उन्हें ३१ जनवरी यानी उनकी वास्तविक सेवा निवृत्ति के बाद वेतन पर्ची निर्गत ही नहीं किया है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
जिस राज्य का डीजीपी बिना वेतन के काम करेगा वहाँ कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन की चोरी नहीं तो और क्या होगी?#झारखंड pic.twitter.com/yXNDSQqRdq
">सुना है कि राज्य पुलिस के डीजीपी बिना वेतन के काम कर रहे हैं।महालेखाकार ने उन्हें ३१ जनवरी यानी उनकी वास्तविक सेवा निवृत्ति के बाद वेतन पर्ची निर्गत ही नहीं किया है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 30, 2022
जिस राज्य का डीजीपी बिना वेतन के काम करेगा वहाँ कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन की चोरी नहीं तो और क्या होगी?#झारखंड pic.twitter.com/yXNDSQqRdqसुना है कि राज्य पुलिस के डीजीपी बिना वेतन के काम कर रहे हैं।महालेखाकार ने उन्हें ३१ जनवरी यानी उनकी वास्तविक सेवा निवृत्ति के बाद वेतन पर्ची निर्गत ही नहीं किया है।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) April 30, 2022
जिस राज्य का डीजीपी बिना वेतन के काम करेगा वहाँ कोयला, बालू, पत्थर, ज़मीन की चोरी नहीं तो और क्या होगी?#झारखंड pic.twitter.com/yXNDSQqRdq
पीआरडी ने भी किया डीजीपी के पक्ष में पोस्ट: बाबूलाल मरांडी के ट्वीट करने के कुछ ही देर बाद झारखंड पीआरडी की तरफ से भी एक ट्वीट किया गया. जिसमें यह लिखा गया है कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रकाश सिंह जजमेंट के अनुसार राज्य के डीजीपी नीरज सिन्हा को पुलिस महानिदेशक झारखंड के पद पर 2 वर्षों का निर्धारित कार्यकाल दिया गया है, जो दिनांक 11 फरवरी 2023 तक प्रभावी है. पीआरडी की तरफ से यह भी लिखा गया है कि ऐसी ही व्यवस्था बिहार समेत कई अन्य राज्यों में लागू है और झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा को अप्रैल 2022 तक का वेतन का भुगतान हो चुका है.
-
माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रकाश सिंह जजमेन्ट के अनुसरण मे श्री नीरज सिन्हा को पुलिस महानिदेशक (बल प्रमुख), झारखण्ड के पद पर दो वर्षो का निर्धारित कार्यकाल (assured tenure) दिया गया है, जो दिनांक 11.02.2023 तक प्रभावी है | इस प्रकार उनके सेवानिवृत्ति की तिथि 11.02.2023 है | 1/2 https://t.co/eqGCu0lgiG
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) April 30, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रकाश सिंह जजमेन्ट के अनुसरण मे श्री नीरज सिन्हा को पुलिस महानिदेशक (बल प्रमुख), झारखण्ड के पद पर दो वर्षो का निर्धारित कार्यकाल (assured tenure) दिया गया है, जो दिनांक 11.02.2023 तक प्रभावी है | इस प्रकार उनके सेवानिवृत्ति की तिथि 11.02.2023 है | 1/2 https://t.co/eqGCu0lgiG
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) April 30, 2022माननीय सर्वोच्च न्यायालय के प्रकाश सिंह जजमेन्ट के अनुसरण मे श्री नीरज सिन्हा को पुलिस महानिदेशक (बल प्रमुख), झारखण्ड के पद पर दो वर्षो का निर्धारित कार्यकाल (assured tenure) दिया गया है, जो दिनांक 11.02.2023 तक प्रभावी है | इस प्रकार उनके सेवानिवृत्ति की तिथि 11.02.2023 है | 1/2 https://t.co/eqGCu0lgiG
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) April 30, 2022
डीजीपी के वेतन को लेकर मांगी गई थी जानकारी: डीजीपी के वेतन को लेकर राम सुभग नाम के एक व्यक्ति ने आरटीआई के जरिये जानकारी मांगी थी, आरटीआई के जबाब में महालेखाकार ऑफिस की तरफ से कहा गया है कि अभी तक डीजीपी की वेतन पर्ची जारी नहीं हुई है. बाबूलाल मरांडी ने उसी आरटीआई के आधार पर ट्वीट किया है.