रांची: झारखंड में 19 जून को 2 सीटों पर राज्यसभा का चुनाव होना है. ऐसे में अपने प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने के लिए लगातार राजनीतिक दल राणनीति के तहत काम कर रहे हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से उनके आवास पर मुलाकात की. इसके बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. हालांकि बीजेपी ने इस पर पूर्णविराम लगाते हुए कहा कि 17 जून को होने वाले एनडीए घटक दल की बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और विधायक मौजूद रहेंगे.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मिले यह औपचारिक मुलाकात है. दोनों ही अपने पार्टी के प्रमुख हैं. मुलाकात करना राजनीति का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि आजसू के एक विधायक राज्यसभा सांसद प्रत्याशी दीपक प्रकाश के प्रस्तावक हैं और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो एनडीए घटक दल में हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात करना राजनीति का हिस्सा है.
ये भी पढ़ें- प्रशासन की फेल हुई जांच की गाड़ी, बेखबर बैठे हैं जनप्रतिनिधि और अधिकारी
उन्होंने कहा कि 27 जून को होने वाले एनडीए घटक दल की बैठक में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो और विधायक लंबोदर महतो बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि झारखंड में 2 सीटों के लिए राज्यसभा चुनाव होना है. जिसमें गठबंधन के तहत झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से शिबू सोरेन और कांग्रेस की ओर से शहजादा अनवर प्रत्याशी हैं. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी की ओर से दीपक प्रकाश प्रत्याशी हैं.
राज्यसभा जेएमएम के पास जीत का आंकड़ा है, लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी को जीत के लिए आंकड़े जुटाने की कवायद चल रही है. आजसू के पास 2 वोट हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो से मुलाकात राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीति का हिस्सा बताया जा रहा है.