रांचीः झारखंड के खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सिमडेगा में आयोजित नेशनल जूनियर हॉकी महिला चैंपियनशिप के फाइनल मैच का उद्घाटन करने के बजाए मंत्री हफीजुल हसन अंसारी पहले रास्ते में नमाज पढने लगे. नमाज पढने के कारण काफी देर से कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री से जब पूछा गया तो वो बड़ी सहजता से बोल गए कि नमाज का टाइम था इसलिए नमाज पढ़ने के कारण लेट हो गया. इधर मंत्री के इस हरकत की चौतरफा निंदा शुरू हो गयी है.
इसे भी पढ़ें- मंत्री हफीजुल ने कराई झारखंड की जगहंसाई, रास्ते में पढ़ने लगे नमाज, देर से शुरू हुआ हॉकी का फाइनल
मंत्री हफीजुल की लेटलतीफी पर राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी ने मंत्री की इस हरकत पर तंज कसते हुए कहा है कि हफीजुल हमेशा अपने कारनामों से सुर्खियों में रहते हैं. इस बार तो हद कर दी मंत्री ने नमाज पढ़ने के कारण कहीं उदघाटन कार्यक्रम लेट होता है. बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार ने इसकी निंदा करते हुए कहा है कि अंधेर नगरी चौपट राजा जैसी स्थिति राज्य की है, जब मुख्यमंत्री ही लेटलतीफ हैं तो मंत्री का क्या कहना. उन्होंने कहा कि कम से कम कैबिनेट मंत्री स्तर के लोगों को यह शोभा नहीं देता. इधर कांग्रेस के तेजतर्रार विधायक इरफान अंसारी ने भी मंत्री हफीजुल को समय से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की सलाह दी है.