रांचीः गुरुवार को ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग की अनुशंसा को लेकर राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इस राजनीति हलचल के बीच बड़ी संख्या में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और आवास के सामने होली खेली (Policemen played Holi at CM Hemant Soren residence). इसके साथ ही झारखंड पुलिस के जवान एक दूसरे को रंग अबीर लगाकर होली खेली. इसके साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर परंपरागत नृत्य संगीत भी किए. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन अपने मंत्रियों और विधायकों के साथ आवास से बाहर निकले और पुलिसकर्मियों के साथ होली खेली और मिठाइयां खाई.
यह भी पढ़ेंः सदस्या रद्द पर सीएम हेमंत सोरेन का बयान, कहा लगता है BJP सांसद और गोदी मीडिया ने मिलकर EC की रिपोर्ट तैयार की है
मुख्यमंत्री को स्वागत करने पहुंचे पुलिसकर्मियों को हेमंत सोरेन ने निराश नहीं किया. सीएम हेमंत सोरेन आवास का गेट पुलिसकर्मियों के लिए खोल दिया गया. सीएम हेमंत अपने सहयोगियों के साथ लॉबी में पहुंचे और पुलिसकर्मियों का अभिवादन स्वीकार किया. इसके साथ ही पुलिसकर्मियों को मिठाई खिलाकर स्वागत किया. पुलिस एसोसिएशन के सदस्यों ने हेमंत है तो हिम्मत है के नारे लगाये. पुलिसकर्मियों ने कहा कि मुख्यमंत्री ने बहुत बड़ा सम्मान दिया है. उन्होंने कहा कि सीएम हम पुलिसकर्मियों के लिए भगवान है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि जब से सत्ता में आये हैं, तब से यही कोशिश रही है कि राज्य के कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को कैसे खुश रखा जाए. राज्य के कर्मियों को ज्यादा से ज्यादा सुविधायें दी जाए. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी 24 घंटे 365 दिन सेवा करते हैं. उनका उचित हक और अधिकार मिलना चाहिए, जो हमारी सरकार ने उन्हें दिया है.
बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने पुलिसकर्मियों को 13 महीने के वेतन के साथ साथ 20 दिनों की अवकाश के प्रस्ताव की मंजूरी दी है. इस प्रस्ताव से पुलिसकर्मी काफी खुश हैं. उत्साहित पुलिसकर्मियों ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार पर आई तात्कालिक संकट कट जाएगा और ये सरकार चलती रहेगी. हालांकि मुख्यमंत्री ने आज के राजनीति परिदृश्य पर कुछ नहीं कहा परन्तु ईटीवी भारत से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वह इन सब से डरते नहीं है. मुख्यमंत्री के साथ मंत्री चंपई सोरेन, राज्यसभा सांसद महुआ माजी के साथ साथ मथुरा महतो, विंनोद पांडे सहित कई नेता और मंत्री उपस्थित थे.
-
संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 25, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
झारखण्ड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहाँ की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है।
हैं तैयार हम!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/0hSrmhLAsI
">संवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 25, 2022
झारखण्ड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहाँ की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है।
हैं तैयार हम!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/0hSrmhLAsIसंवैधानिक संस्थानों को तो खरीद लोगे, जनसमर्थन कैसे खरीद पाओगे?
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) August 25, 2022
झारखण्ड के हमारे हजारों मेहनती पुलिसकर्मियों का यह स्नेह और यहाँ की जनता का समर्थन ही मेरी ताकत है।
हैं तैयार हम!
जय झारखण्ड! pic.twitter.com/0hSrmhLAsI