ETV Bharat / city

एसएस मेमोरियल कॉलेज में ठहरे पुलिस कर्मियों में कोरोना की पुष्टि, प्राचार्य ने DIG को पत्र लिखकर की हटाने की मांग - एसएस मेमोरियल कॉलेज में कई पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित

रांची के एसएस मेमोरियल कॉलेज में रह रहे कई पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद कॉलेज प्रबंधन ने डीआईजी को पत्र लिखकर हटाने की मांग की है.

Principal wrote letter to DIG for removal of infected policemen in Ranchi
रांची का एसएस मेमोरियल कॉलेज
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 12:43 PM IST

रांची: एसएस मेमोरियल कॉलेज में ठहरे कई पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि वह पुलिस कर्मियों को कॉलेज परिसर से हटा लें. पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से कॉलेज कर्मियों में डर समाया हुआ है. वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस कारण कई कर्मी कॉलेज नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से नामांकन कार्य प्रभावित हो रहा है.

नामांकन कार्य हुआ प्रभावित

कॉलेज की प्राचार्या प्रो. एस निहार ने इसे लेकर डीआईजी और एसएसपी को पत्र लिखा है. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान पुलिसकर्मी की ड्यूटी एसएस मेमोरियल कॉलेज क्षेत्र में लगाई गई थी. बाद में पुलिसकर्मी कॉलेज में स्थित खाली कमरों में शिफ्ट हो गए. पिछले कई दिनों से पुलिसकर्मी इन कमरों में जमे हुए हैं. कक्षाएं नहीं चलने के कारण खाली हैं. अब कॉलेज प्रबंधन के समक्ष समस्या यह है कि इंटर और स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अगर कॉलेज के कर्मी नहीं आएंगे तो छात्रों का नामांकन नहीं हो सकेगा. इसके साथ ही निर्धारित तारीख तक नामांकन होना है. ऐसे में कॉलेज और छात्र दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्हें ये भी डर है कि कोरोना संक्रमण और लोगों में फैलने की समस्या बढ़ सकती है.

कॉलेज कर्मियों के बीच कोरोना का डर

कुछ पुलिसकर्मी एसएस मेमोरियल कॉलेज में हैं. जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस कारण कॉलेज में कर्मियों के बीच एक डर सा समाया हुआ है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन को पत्र भी लिखा है. इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य ने दी है.

ये भी देखें- सीएम हेमंत सोरेन ने बनाई हाई लेवल कमिटी, कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की नियुक्ति और सेवा शर्तों की करेगी रिव्यू

स्कूल में हंगामा

इधर, रांची के संत अरविंदो स्कूल में अभिभावकों ने फ्री एडमिशन के नाम पर स्कूल प्रबंधक ने पैसे मांगे जाने पर हंगामा किया है. इस मामले को लेकर अभिभावक संघ ने भी संज्ञान लिया है तो वहीं, प्रिंसिपल इस मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.

रांची: एसएस मेमोरियल कॉलेज में ठहरे कई पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने पुलिस प्रशासन को पत्र लिखकर अनुरोध किया है. उन्होंने कहा है कि वह पुलिस कर्मियों को कॉलेज परिसर से हटा लें. पुलिस कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से कॉलेज कर्मियों में डर समाया हुआ है. वह अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस कारण कई कर्मी कॉलेज नहीं आ रहे हैं. जिसकी वजह से नामांकन कार्य प्रभावित हो रहा है.

नामांकन कार्य हुआ प्रभावित

कॉलेज की प्राचार्या प्रो. एस निहार ने इसे लेकर डीआईजी और एसएसपी को पत्र लिखा है. उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन और अनलॉक के दौरान पुलिसकर्मी की ड्यूटी एसएस मेमोरियल कॉलेज क्षेत्र में लगाई गई थी. बाद में पुलिसकर्मी कॉलेज में स्थित खाली कमरों में शिफ्ट हो गए. पिछले कई दिनों से पुलिसकर्मी इन कमरों में जमे हुए हैं. कक्षाएं नहीं चलने के कारण खाली हैं. अब कॉलेज प्रबंधन के समक्ष समस्या यह है कि इंटर और स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अगर कॉलेज के कर्मी नहीं आएंगे तो छात्रों का नामांकन नहीं हो सकेगा. इसके साथ ही निर्धारित तारीख तक नामांकन होना है. ऐसे में कॉलेज और छात्र दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्हें ये भी डर है कि कोरोना संक्रमण और लोगों में फैलने की समस्या बढ़ सकती है.

कॉलेज कर्मियों के बीच कोरोना का डर

कुछ पुलिसकर्मी एसएस मेमोरियल कॉलेज में हैं. जिनमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इस कारण कॉलेज में कर्मियों के बीच एक डर सा समाया हुआ है. इसे लेकर पुलिस प्रशासन को पत्र भी लिखा है. इसकी जानकारी कॉलेज के प्राचार्य ने दी है.

ये भी देखें- सीएम हेमंत सोरेन ने बनाई हाई लेवल कमिटी, कॉन्ट्रैक्ट कर्मियों की नियुक्ति और सेवा शर्तों की करेगी रिव्यू

स्कूल में हंगामा

इधर, रांची के संत अरविंदो स्कूल में अभिभावकों ने फ्री एडमिशन के नाम पर स्कूल प्रबंधक ने पैसे मांगे जाने पर हंगामा किया है. इस मामले को लेकर अभिभावक संघ ने भी संज्ञान लिया है तो वहीं, प्रिंसिपल इस मामले को लेकर फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.