रांची: घर परिवार से दूर होली जैसे पर्व के मौके पर पुलिस कर्मचारी अपनी सेवा दे रहे हैं. जब ईटीवी भारत की टीम ने इन पुलिसकर्मियों से बातचीत की तो उन्होंने भी अपनी दर्द बयां किया, लेकिन कर्तव्य और ड्यूटी के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा को यह लोग सर्वोपरि मानते हैं. इस वजह से डटकर ड्यूटी में तैनात हैं.
पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी होली को लेकर उत्साह चरम पर है. चौक चौराहे गली मोहल्ले हर ओर होली का उत्साह देखा जा रहा है. लोग अपनी धुन में होली मनाने को दिख रहे हैं. चौक चौराहे सुनी है, लेकिन सुरक्षा के मुकम्मल व्यवस्था की गई है. वहीं ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी 24 घंटे इस पर्व के दौरान भी ड्यूटी दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें- देशभर में रंगों के त्योहार होली की धूम, देखें आकर्षक वीडियो व तस्वीरें
ड्यूटी पहले फिर परिवार
घर परिवार से दूर अपने कर्तव्य को निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए यह पुलिसकर्मियों का कहना है कि पहले ड्यूटी, पहले देश लोगों की सुरक्षा उसके बाद घर और परिवार. होली जैसे पर्व के मौके पर अपने घर न जाकर लोगों की सुरक्षा करना वाकई में इन पुलिस वालों के लिए एक कठिन परिस्थिति है, लेकिन होली पर्व के मौके पर सुरक्षा भी जरूरी है लोग हुड़दंग करते हैं. मनचलों को नकेल कसने के लिए सुरक्षा बल की जरूरत होती है. इसी वजह से इन पुलिसकर्मियों की होली इसी तरीके का मन रहा है.
पुलिस विभाग और मीडियाकर्मी भी दे रहें सेवा
इमरजेंसी सेवा के तहत स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग और मीडियाकर्मियों का एक तबका भी होली जैसे पर्व के मौके पर अपनी सेवा दे रहे हैं. इन तमाम लोगों को भी ईटीवी भारत की ओर से होली की ढेरों शुभकामनाएं.