रांची: जिले में पोस्टेड एक पुलिसकर्मी पर यौन शोषण का आरोप लगा है. इसे लेकर महिला थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. एफआईआर तुपुदाना इलाके में रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने दर्ज कराई है. महिला ने इस संबंध में डीजीपी सहित कई अधिकारियों को ट्वीट कर भी मामले की जानकारी दी है.
क्या है पूरा मामला
एफआईआर में बताया है कि रांची पुलिस लाइन में पोस्टेड मो. आजाद नाम का पुलिसकर्मी शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषण किया. पिछले तीन वर्षों से वह महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. हाल के दिनों में वह शादी से मुकर गया और अलग रहने लगा. बार-बार कहने के बावजूद भी वह शादी के लिए तैयार नहीं हो रहा है. इससे परेशान होकर तलाकशुदा महिला रांची की महिला थाना पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई.
ये भी पढ़ें- पुलिस गेस्ट हाउस में हुए गैंगरेप पर राजभवन सख्त, राज्यपाल ने डीजीपी को तलब किया
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, आरोपी जवान पूर्व में जामताड़ा जिला बल में पोस्टेड था. वहां से ट्रांसफर होकर रांची आया है. इसके बाद महिला से दोस्ती हुई थी. महिला से दोस्ती के बाद शादी का झांसा देकर यौन शोषण कर रहा था. महिला थाना प्रभारी मोनालिसा ने बताया कि महिला के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है.