रांची: शनिवार की रात 100 डायल पर आए एक फोन कॉल ने पुलिस की नींद उड़ा दी. फोन करने वाले ने पुलिस को यह जानकारी दी कि रांची के जेल रोड से एक लड़की को कुछ युवकों ने अगवा कर लिया है. जानकारी मिलते ही रांची पुलिस ने राजधानी में नाकेबंदी कर अगवा लड़की की तलाश शुरू कर दी लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला.
ये भी पढे़ं- घर के लोगों को बंधक बनाकर डकैती, 50 लाख की संपत्ति लूटकर ले गए नकाबपोश
100 डायल पर अपहरण की सूचना
शनिवार की रात 9 बजे 100 डायल पर फोन कर एक व्यक्ति ने बताया कि कार में सवार चार युवकों ने सड़क से गुजर रही एक युवती को जबरदस्ती अपने कार में बिठा लिया और वहां से तेजी के साथ निकल गए. उस दौरान युवती जोर-जोर से चिल्ला भी रही थी. सूचना मिलते ही रांची के लालपुर, लोअर बाजार थाना प्रभारी के साथ-साथ सिटी डीएसपी भी भागे-भागे घटनास्थल पर पहुंचे वहां आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन सभी ने ऐसी किसी भी घटना के घटित होने से इनकार कर दिया. वहीं दूसरी तरफ 100 डायल पर फोन करने वाला शख्स लगातार अपनी बात पर अड़ा हुआ था कि उसने एक युवती का अपहरण होते हुए देखा है.
लावारिस स्कूटी मिली तो शक गहराया
जांच के दौरान पुलिस को एक लावारिस स्कूटी भी मिली जिसका रजिस्ट्रेशन बोकारो की रहने वाले एक युवती के नाम पर था. पुलिस को लगा कि शायद इसी स्कूटी सवार युवती का अपराधियों ने अपहरण किया है. लेकिन थोड़ी ही देर बाद वहां पर दो युवक पहुंचे और उन्होंने बताया कि स्कूटी उनकी दोस्त की है और वह लोग एक काम के सिलसिले में दोस्तों के साथ गए थे, इसलिए स्कूटी यहीं पर छूट गई थी. पुलिस की जांच में स्कूटी वाली युवती अपने घर पर मिली.
रात भर चला तलाशी अभियान
एक कॉल की वजह से रांची पुलिस शनिवार की पूरी रात परेशान रही. शहर की नाकेबंदी की गई इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम के जरिए लगभग सभी जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए लेकिन कहीं से भी किसी लड़की के अपहरण का वीडियो नहीं मिला. फिलहाल पुलिस अभी भी इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर फोन करने वाले शख्स ने किस युवती का अपहरण होते देखा था.
पुलिस की जांच जारी
इस मामले को लेकर रांची के सिटी डीएसपी दीपक ने बताया कि शनिवार की पूरी रात पुलिस ने हर तरह से अपनी जांच की लेकिन कहीं से भी किसी युवती के अपहरण होने की बात सामने नहीं आई हालांकि 100 डायल पर फोन करके जानकारी दी गई थी कि एक कार पर सवार लोगों ने एक युवती को जबरदस्ती अपनी कार में बिठाकर कहीं ले गए हैं. सिटी डीएसपी के अनुसार अभी तक किसी भी थाने में किसी युवती के गुमशुदगी का मामला भी सामने नहीं आया है. लेकिन अपहरण की जानकारी मिली थी इसलिए मामले की जांच अभी भी जारी है.