ETV Bharat / city

सीएम आवास घेरने निकले छात्रों को मोरहाबादी मैदान में पुलिस ने रोका, छात्र कर रहे नारेबाजी - रांची में छात्रों का प्रदर्शन

कई छात्र संगठन हेमंत सोरेन के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. अलग-अलग जिलों से आए छात्र रांची के मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं. जिसकी वजह से पूरे मोरहाबादी मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

police stopped students in morabadi ground in ranchi
सीएम आवास घेरने निकले छात्रों को मोरहाबादी मैदान में पुलिस ने रोका
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 12:20 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 1:08 PM IST

रांचीः एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सभी जगह से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कई छात्र संगठन हेमंत सोरेन के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. अलग-अलग जिलों से आए छात्र रांची के मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं. जिसकी वजह से पूरे मोरहाबादी मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मोरहाबादी मैदान में अलग-अलग संगठनों के छात्र जमा हुए हैं और उनकी जिद है कि वह मुख्यमंत्री आवास घेरने जाएंगे. लेकिन दूसरी तरफ पुलिस किसी भी कीमत पर उन्हें मोरहाबादी मैदान से बाहर जाने की इजाजत नहीं दे रही है. मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार ने.

ये भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मनाने की तैयारी, पुलिस अलर्ट, मोरहाबादी मैदान की किलेबंदी

पुलिस और छात्र आमने-सामने

छात्रों को रोकने के लिए मोरहाबादी मैदान में पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स तो मंगाया गया है. इसके अलावा सदर, सिटी और बुंडू डीएसपी भी मोरहाबादी मैदान में कैंप कर रहे हैं. इसके अलावा रांची के गोंदा, लालपुर, कोतवाली, सुखदेवनगर सहित कई थानों के प्रभारी भी अपनी अपनी टीम के साथ मोरहाबादी मैदान में जमे हुए हैं. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि छात्र अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास या फिर राजभवन जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मोरहाबादी मैदान में ही रोका गया है उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर
सीएम आवास, राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई गई

मोरहाबादी मैदान के अलावा सीएम आवास और राजभवन की तरफ बढ़ने वाले हर रास्ते पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. दोनों जगह की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

मोरहाबादी मैदान की घेराबंदी

अपनी मांगों के समर्थन में झारखंड के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों छात्र मोरहाबादी मैदान के लिए निकले हैं, लेकिन उनमें से कई छात्रों को बीच रास्ते में ही रोक कर वापस भेज दिया गया है. जो छात्र मोरहाबादी मैदान पहुंचने में कामयाब हुए हैं. वह इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे मोरहाबादी मैदान की घेराबंदी कर दी गई है. हर तरफ पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा बेरिकेडिंग लगाकर हर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.

रांचीः एक तरफ जहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सभी जगह से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं, वहीं दूसरी तरफ कई छात्र संगठन हेमंत सोरेन के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं. अलग-अलग जिलों से आए छात्र रांची के मोरहाबादी मैदान में इकट्ठा हो रहे हैं. जिसकी वजह से पूरे मोरहाबादी मैदान को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मोरहाबादी मैदान में अलग-अलग संगठनों के छात्र जमा हुए हैं और उनकी जिद है कि वह मुख्यमंत्री आवास घेरने जाएंगे. लेकिन दूसरी तरफ पुलिस किसी भी कीमत पर उन्हें मोरहाबादी मैदान से बाहर जाने की इजाजत नहीं दे रही है. मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के इंतजामों का जायजा लिया ईटीवी भारत के संवाददाता प्रशांत कुमार ने.

ये भी पढ़ेंः सीएम हेमंत सोरेन के जन्मदिन को काला दिवस के रूप में मनाने की तैयारी, पुलिस अलर्ट, मोरहाबादी मैदान की किलेबंदी

पुलिस और छात्र आमने-सामने

छात्रों को रोकने के लिए मोरहाबादी मैदान में पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स तो मंगाया गया है. इसके अलावा सदर, सिटी और बुंडू डीएसपी भी मोरहाबादी मैदान में कैंप कर रहे हैं. इसके अलावा रांची के गोंदा, लालपुर, कोतवाली, सुखदेवनगर सहित कई थानों के प्रभारी भी अपनी अपनी टीम के साथ मोरहाबादी मैदान में जमे हुए हैं. लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि छात्र अपनी मांगों को लेकर सीएम आवास या फिर राजभवन जाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मोरहाबादी मैदान में ही रोका गया है उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया जाएगा.

देखें पूरी खबर
सीएम आवास, राजभवन की सुरक्षा बढ़ाई गई

मोरहाबादी मैदान के अलावा सीएम आवास और राजभवन की तरफ बढ़ने वाले हर रास्ते पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. दोनों जगह की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.

मोरहाबादी मैदान की घेराबंदी

अपनी मांगों के समर्थन में झारखंड के अलग-अलग जिलों से सैकड़ों छात्र मोरहाबादी मैदान के लिए निकले हैं, लेकिन उनमें से कई छात्रों को बीच रास्ते में ही रोक कर वापस भेज दिया गया है. जो छात्र मोरहाबादी मैदान पहुंचने में कामयाब हुए हैं. वह इकट्ठा होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पूरे मोरहाबादी मैदान की घेराबंदी कर दी गई है. हर तरफ पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा बेरिकेडिंग लगाकर हर आने जाने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : Aug 10, 2021, 1:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.