रांची: नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए पुलिस ने ट्रक में लदे डोडा और अफीम के साथ के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. नशे का यह कंसाइनमेंट झारखंड से राजस्थान भेजा जाने वाला था. इस संबंध में रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
रांची पुलिस ने अंतरराज्यीय अफीम तस्कर गिरोह का खुलासा करते हुए दो तस्करों को रांची के ओरमांझी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. इस छापेमारी में पुलिस ने 17 किलो अफीम के साथ एक ट्रक डोडा भी बरामद किया. रांची के सीनियर एसपी सुरेंद्र झा को यह सूचना मिली थी कि नामकुम के जंगलों से निकले एक ट्रक में अफीम और डोडा भरा हुआ है. इस सूचना पर आनन-फानन में राजधानी रांची के हर चेक नाके पर पुलिस ने तलाशी शुरू कर दी. इसी बीच ओरमांझी चेक नाके पर संदेह होने पर ट्रक को पकड़ा गया और तलाशी के दौरान भारी मात्रा में डोडा अफीम पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें: झारखंडः अनुबंध पर कार्यरत महिलाओं को मिलेगा 26 सप्ताह का मातृत्व अवकाश, आदेश जारी किए गए
50 लाख का डोडा बरामद
रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नशे की यह खेप झारखंड से राजस्थान जाने वाला था, लेकिन उससे पहले ही रांची एसएसपी को इस मामले की जानकारी मिल गई और पुलिस ने कड़ी मेहनत के बल पर ट्रक का पता लगाकर उसे धर दबोचा. अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद डोडा की कीमत 50 लाख करीब बताई जा रही है. नशे के सौदागरों के बीच काले हीरे के नाम से मशहूर अफीम का अवैध कारोबार झारखंड में लगातार हो रहा है. नक्सलियों की मिलीभगत से बड़े-बड़े तस्कर झारखंड के कई जिलों में अफीम की तस्करी करवाते हैं और फिर उन्हें देश के दूसरे राज्यों में बेचकर बड़ा मुनाफा कमाते हैं.