औरंगाबाद: गुरुवार को जिले के देव थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें जवानों ने 4 नक्सली को मार गिराया. साथ ही भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुआ. इस दौरान 500 राउंड फायरिंग हुई.
मालूम हो कि देव थाना क्षेत्र का दक्षिण इलाका अति नक्सल प्रभावित माना जाता है. इस पुलिस नक्सली मुठभेड़ में लगभग आधा दर्जन आईडी ब्लास्ट हुआ. वारदात के बाद से सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है.
हथियार बरामद
बता दें कि नक्सलियों के खिलाफ सीआरपीएफ, एसटीएफ और कोबरा की टीम ने एक साथ धावा बोला. जिसमें चार नक्सली ढेर हो गए. इनके पास से पुलिस ने एक एके-47, तीन इंसास राइफल, एक देसी करवाइन, थ्री नॉट थ्री राइफल भी बरामद हुआ है. यह मुठभेड़ घंटों तक चली.
पहले भी हुई थी कार्रवाई
इससे पहले 8 जनवरी 2016 को भी पुलिस नक्सली मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे. जिनकी पहचान जयंत यादव, बिहारी यादव, वीरेंद्र सिंह भोक्ता और देवकी भुईयां के रुप में हुई थी. वहीं, इसी जंगल में साल 2017 जुलाई में त्यागी सिंह भोक्ता सब जोनल कमांडर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मारा गया था. कार्रवाई में औरंगाबाद एसपी दीपक वर्णवाल, एएसपी अभियान राजेश कुमार सिंह, गया एसएसपी राजीव मिश्रा, एएसपी अभियान गया अरुण कुमार शामिल थे.