रांची: सोमवार को राजधानी में वीडियो वायरल से एक मामला तूल पकड़ता रहा. शुरुआत में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें आईएफएस अधिकारी पर नौकरानी को पीटने का आरोप लगा. वहीं, शाम तक फिर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवती के परिजन आईएफएस अधिकारी को पीट रहे हैं. इस पूरे मामले के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामला सुलह कराया.
सोमवार की सुबह वन विभाग में आईएफएस रैंक के अधिकारी के द्वारा उनके चैंबर में अपने ही घर में काम करने वाली युवती के साथ मारपीट का मामला सामने आया था, जिसमें दोनों ने पुलिस से शिकायत की थी. युवती का आरोप था कि पिछले 3 महीने से उन्हें काम करने के पैसे नहीं दिए जा रहे थे. वहीं, बकाया उधार लेने जब उनकी चैंबर पहुंची तब आईएफएस संपत कुमार ने युवती के साथ मारपीट की.
ये भी पढ़ें: आईएफएस की दादागिरी, पैसे मांगने पर नौकरानी को पीटा
इसके बाद युवती के साथ आए उनके सहयोगियों ने भी संपत कुमार के साथ मारपीट की, लेकिन यह मामला तब उजागर हुआ जब एक वायरल वीडियो को देखा गया, जिसमें संपत कुमार पर भी युवती और उनके साथ आए सहयोगियों ने मारपीट की. इस वीडियो के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह कराया. पहले पहल युवती की आरोप पर आईएफएस अधिकारी को थाना बुलाया गया और वहां घंटों उनसे पूछताछ हुई, लेकिन एक वायरल वीडियो पुलिस के हाथ लगी, जिसमें दिख रहा है कि युवती के सहयोगी आईएफएस अधिकारी के साथ बदसलूकी कर रहे हैं.