ETV Bharat / city

PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कराने पर मिलेगा 25 लाख का इनाम, 7 नक्सलियों के खिलाफ इश्तेहार जारी

झारखंड पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत 7 नक्सलियों की तस्वीर जारी की है. इन नक्सलियों को गिरफ्तार कराने वाले को इनाम भी मिलेगा.

Police has released photo to 7 Naxalites of PLFI
7 नक्सलियों पर इनाम
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 3:15 PM IST

रांची: पुलिस के लिए सिरदर्द और विकास कार्यों में बाधा बन रहे पीएलएफआई नक्सली संगठन को खत्म करने के लिए पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत सात नक्सलियों की तस्वीर जारी की गई है.

Police has released photo to 7 Naxalites of PLFI
7 नक्सलियों पर इनाम

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख, जिदन गुड़िया पर 15 लाख, तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप पर 10 लाख, सनीचर सुरीन पर 2 लाख, मंगरा लुगून पर 2 लाख, अवधेश कुमार जायसवाल उर्फ अबोध उर्फ चुहा उर्फ बिहारी पर 2 लाख और अजय पूर्ति पर 2 लाख का इनाम घोषित किया गया है. अगर किसी की सूचना पर इनमें से कोई भी नक्सली गिरफ्तार होता हैं तो उस पर तय की गई इनामी राशि संबंधित व्यक्ति को दी जाएगी. इसके साथ ही पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा.

Police has released photo to 7 Naxalites of PLFI
7 नक्सलियों पर इनाम

इसको लेकर झारखंड पुलिस की तरफ से इश्तेहार जारी किया गया है. इन नक्सलियों की जानकारी स्थानीय पुलिस के अलावा दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के डीआईजी को 9431706118, एसएसपी, रांची 9431706136, एसपी, खूंटी 9431706116, एसपी, गुमला 9431706376, एसपी, सिमडेगा 9431116444 और चाईबासा के एसपी को 9431706451 नंबर पर दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: स्वर्गीय राजकिशोर महतो की अंतिम यात्रा, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड पुलिस की तरफ से जारी इश्तेहार में 25 लाख के इनामी दिनेश गोप को खूंटी जिला के कर्रा थानाक्षेत्र के लापा मोरहाटोली का निवासी बताया गया है. 15 लाख का इनामी जिदन गुड़िया खूंटी के तपकरा ओपी के कोचाकरंज टोली का निवासी है. 10 लाख का इनामी तिलकेश्वर गोप खूंटी के कर्रा थानाक्षेत्र के बकसपुर किनुटोली का निवासी है. 2 लाख का इनामी सनीचर सुरीन गुमला जिला के कामडारा का निवासी है. 2 लाख का इनामी मंगरा लुगून चाइबासा के बंदगांव स्थित जलासर, बुरूटोला का निवासी है. 2 लाख का इनामी अवधेश कुमार जयसवाल उर्फ अबोध बिहार के नालंदा जिला के चिकसौरा का निवासी है. 2 लाख का इनामी अजय पूर्ति खूंटी के मुरहू थानाक्षेत्र के गंडामंडा का निवासी है.

रांची: पुलिस के लिए सिरदर्द और विकास कार्यों में बाधा बन रहे पीएलएफआई नक्सली संगठन को खत्म करने के लिए पुलिस ने बड़ा फैसला लिया है. पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप समेत सात नक्सलियों की तस्वीर जारी की गई है.

Police has released photo to 7 Naxalites of PLFI
7 नक्सलियों पर इनाम

पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप पर 25 लाख, जिदन गुड़िया पर 15 लाख, तिलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप पर 10 लाख, सनीचर सुरीन पर 2 लाख, मंगरा लुगून पर 2 लाख, अवधेश कुमार जायसवाल उर्फ अबोध उर्फ चुहा उर्फ बिहारी पर 2 लाख और अजय पूर्ति पर 2 लाख का इनाम घोषित किया गया है. अगर किसी की सूचना पर इनमें से कोई भी नक्सली गिरफ्तार होता हैं तो उस पर तय की गई इनामी राशि संबंधित व्यक्ति को दी जाएगी. इसके साथ ही पहचान को भी गुप्त रखा जाएगा.

Police has released photo to 7 Naxalites of PLFI
7 नक्सलियों पर इनाम

इसको लेकर झारखंड पुलिस की तरफ से इश्तेहार जारी किया गया है. इन नक्सलियों की जानकारी स्थानीय पुलिस के अलावा दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्र के डीआईजी को 9431706118, एसएसपी, रांची 9431706136, एसपी, खूंटी 9431706116, एसपी, गुमला 9431706376, एसपी, सिमडेगा 9431116444 और चाईबासा के एसपी को 9431706451 नंबर पर दी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: स्वर्गीय राजकिशोर महतो की अंतिम यात्रा, हजारों लोगों ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड पुलिस की तरफ से जारी इश्तेहार में 25 लाख के इनामी दिनेश गोप को खूंटी जिला के कर्रा थानाक्षेत्र के लापा मोरहाटोली का निवासी बताया गया है. 15 लाख का इनामी जिदन गुड़िया खूंटी के तपकरा ओपी के कोचाकरंज टोली का निवासी है. 10 लाख का इनामी तिलकेश्वर गोप खूंटी के कर्रा थानाक्षेत्र के बकसपुर किनुटोली का निवासी है. 2 लाख का इनामी सनीचर सुरीन गुमला जिला के कामडारा का निवासी है. 2 लाख का इनामी मंगरा लुगून चाइबासा के बंदगांव स्थित जलासर, बुरूटोला का निवासी है. 2 लाख का इनामी अवधेश कुमार जयसवाल उर्फ अबोध बिहार के नालंदा जिला के चिकसौरा का निवासी है. 2 लाख का इनामी अजय पूर्ति खूंटी के मुरहू थानाक्षेत्र के गंडामंडा का निवासी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.