रांची: जिला पुलिस अंकुश शर्मा हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के करीब पहुंच गई है. हत्या की वारदात वाली रात का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गया है. सीसीटीवी फुटेज में अंकुश शर्मा के हत्यारे उसके साथ मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं. रांची पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है.
रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के बिड़ला मैदान में सोमवार की आधी रात चार लोगों ने मिलकर अंकुश शर्मा की हत्या कर दी थी. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि कुछ लोग अंकुश शर्मा को मारते-पीटते बिड़ला मैदान की तरफ ले जा रहे हैं. अंधेरे में यह भी दिख रहा है कि किस तरह पत्थरों से अंकुश शर्मा को मारा जा रहा है. जिस समय अंकुश शर्मा को मारा जा रहा था, उस दौरान वहां से पीसीआर वैन भी गुजरा था, लेकिन पुलिस सिर्फ सड़क पर गश्त लगाते हुए निकल गई. उन्हें अंकुश शर्मा की चीखें नहीं सुनाई दी. अंकुश शर्मा की हत्या करने के बाद अपराधियों ने उसे बालू और ईंटों से ढक दिया था, जिसकी वजह से अंकुश शर्मा का शव मंगलवार की शाम बरामद किया गया.
इसे भी पढे़ं:- गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव के गैंग में फूट, नक्सलियों के साथ बढ़ी दूसरे गुट की सक्रियता
रांची के कोतवाली डीएसपी अजीत विमल ने बताया कि मामले की तफ्तीश की जा रही है, पुलिस इस हत्याकांड के खुलासे के करीब पहुंच चुकी है, जल्द ही सभी आरोपी धरे जाएंगे और हत्याकांड की असली वजह खुलकर सामने आ जाएगी. कोतवाली डीएसपी के अनुसार कई लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है, उनमें से कोई कातिल भी हो सकते हैं.