रांची: यूपी के गाजीपुर में झारखंड के दो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से जहां घायल हो गया. वहीं दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया है. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: मुठभेड़ में 1 लाख इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने दबोचा
यूपी पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों ने गाजीपुर के यूबीआई सैदपुर शाखा में 8 मई को कई लॉकर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था. दोनों बदमाश की पहचान आलम शेख और ताहिर शेख के रूप में हुई है. दोनों झारखंड के रहने वाले हैं. मुठभेड़ के बाद पुलिस बदमाशों के नेटवर्क को तलाश रही है.