रांची: राजधानी रांची के पिठोरिया थानाक्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां एक मूकबधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया है. दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
इसको लेकर पीड़िता के पिता ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी सोमवार शाम को घर से गायब थी. देर शाम तक खोजबीन के बाद भी नहीं मिली. रात 9 बजे बेटी अपनी चाची के साथ घर आयी. उस दौरान बेटी बेहद डरी हुई थी. पूछने पर उसने इशारे से ही गांव के एक शख्स पर दुष्कर्म की बात बताई.
इसे भी पढे़ं:- सरायकेलाः नक्सल प्रभावित क्षेत्र बनेगा वन स्टॉप सेंटर, जिला पुलिस की सराहनीय पहल
इसके बाद पिठोरिया पुलिस ने आरोपी को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी पर पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. बुधवार को कोविड टेस्ट के बाद आरोपी को जेल भेजा जायेगा.