ETV Bharat / city

रांची: कांग्रेस नेता के बेटे के इशारे पर हुआ था पुजारी पर हमला, पुलिस ने 2 को किया गिरफ्तार - रांची में पुजारी पर कांग्रेस नेता का हमला

रांची के बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी पर कांग्रेस नेता के बेटे के इशारे पर हमला किया गया था. हमला करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Police arrest son of Congress leader who attacked priest in Ranchi
गिरफ्तार आरोपी
author img

By

Published : Jun 12, 2020, 9:57 AM IST

रांची: जिले के अपर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी शारदानाथ उपाध्याय पर चाकू से हमला करने वालों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनमें कांग्रेस नेता का पुत्र निशांत कुमार सिन्हा और बरियातू बस्ती निवासी सरफराज शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि अपर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी शारदा नाथ उपाध्याय पर 2 जून की रात करीब दस बजे तीन बदमाशों ने हमला कर चाकू से मारकर घायल कर दिया. मंदिर के पुजारी को स्थानीय लोगों ने सेवा सदन अस्पताल पहुंचाया. हमला करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए. मंदिर के ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहा है. निशांत मंदिर ट्रस्ट की ओर से दुकान बनाकर किसी व्यवसायी को देना चाहता था. जिसका पुजारी विरोध करते थे. उसी विवाद के कारण से पुजारी पर हमला किया गया था.

16 घंटे की पूछताछ में निशांत ने घटना से किया था इन्कार

पुजारी ने घटना के बाद भी कांग्रेस नेता के पुत्र निशांत कुमार सिंन्हा पर हमला का आरोप लगाया. पुलिस ने निशांत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन घटना के पीछे अपनी संलिप्तता से निशांत इन्कार करता रहा. करीब 16 घंटे हिरासत में रखकर पूछताछ के बाद पुलिस निशांत ने को छोड़ दिया था. वहीं, निशांत को छोड़े जाने के बाद कई संगठनों के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. इधर, पुलिस ने जब चाकू से हमला के आरोपी सरफराज को पकड़ा तब, उसने निशांत का नाम लिया. इसके बाद निशांत ने बताया कि ट्रस्ट के विवाद को लेकर हमला करवाया था.

ये भी देखें- सरायकेला: दो बच्चों की संदिग्ध मौत, कारणों का खुलासा नहीं

जुर्म किया स्वीकार

दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकर कर ली है. पुलिस के अनुसार पुजारी शारदानाथ पर निशांत ने ही हमला करवाया था. निशांत के कहने पर ही सरफराज ने पुजारी पर चाकू से वार किया था.

रांची: जिले के अपर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी शारदानाथ उपाध्याय पर चाकू से हमला करने वालों में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इनमें कांग्रेस नेता का पुत्र निशांत कुमार सिन्हा और बरियातू बस्ती निवासी सरफराज शामिल हैं.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि अपर बाजार स्थित बजरंगबली मंदिर के पुजारी शारदा नाथ उपाध्याय पर 2 जून की रात करीब दस बजे तीन बदमाशों ने हमला कर चाकू से मारकर घायल कर दिया. मंदिर के पुजारी को स्थानीय लोगों ने सेवा सदन अस्पताल पहुंचाया. हमला करने वाले बदमाश मौके से फरार हो गए. मंदिर के ट्रस्ट को लेकर विवाद चल रहा है. निशांत मंदिर ट्रस्ट की ओर से दुकान बनाकर किसी व्यवसायी को देना चाहता था. जिसका पुजारी विरोध करते थे. उसी विवाद के कारण से पुजारी पर हमला किया गया था.

16 घंटे की पूछताछ में निशांत ने घटना से किया था इन्कार

पुजारी ने घटना के बाद भी कांग्रेस नेता के पुत्र निशांत कुमार सिंन्हा पर हमला का आरोप लगाया. पुलिस ने निशांत को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया, लेकिन घटना के पीछे अपनी संलिप्तता से निशांत इन्कार करता रहा. करीब 16 घंटे हिरासत में रखकर पूछताछ के बाद पुलिस निशांत ने को छोड़ दिया था. वहीं, निशांत को छोड़े जाने के बाद कई संगठनों के लोगों ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन भी किया. इधर, पुलिस ने जब चाकू से हमला के आरोपी सरफराज को पकड़ा तब, उसने निशांत का नाम लिया. इसके बाद निशांत ने बताया कि ट्रस्ट के विवाद को लेकर हमला करवाया था.

ये भी देखें- सरायकेला: दो बच्चों की संदिग्ध मौत, कारणों का खुलासा नहीं

जुर्म किया स्वीकार

दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकर कर ली है. पुलिस के अनुसार पुजारी शारदानाथ पर निशांत ने ही हमला करवाया था. निशांत के कहने पर ही सरफराज ने पुजारी पर चाकू से वार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.