रांची: जिले के तमाड़ में हुए अनुज सिंह मुंडा हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. अनुज की हत्या अवैध संबंध के कारण हुई थी, अनुज की हत्या के आरोप में तमाड़ के रहने वाले बुधन लाल सिंह मुंडा को गिरफ्तार किया गया है.
तमाड़ के चोगाडीह गांव के रहने वाले अनुज का शव दो दिन पहले तमाड़ के मूरपा से बरामद किया गया था. अनुज की गला रेत कर हत्या की गई थी, पुलिस की जांच के दौरान यह पता चला कि अनुज का गांव की एक शादीशुदा महिला से अवैध संबंध था. जांच के क्रम में गांववालों ने पुलिस को यह बताया कि बुधन लाल सिंह मुंडा नाम के युवक से अनुज की लड़ाई हुई थी. पुलिस ने जब बुधन लाल से पूछताछ की उसने तो पहले अनुज से किसी तरह के संबंध की बात को नकार दिया, लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो बुधन टूट गया.
ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बंधु तिर्की को झटका, जमानत याचिका हुई खारिज
बुधन ने पुलिस को बताया कि अनुज का उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध था. इस मामले की जानकारी जब उसे हुई तो उसने अनुज को समझाया और उसकी पत्नी से दूर रहने की हिदायत दी. इसके बावजूद अनुज नहीं माना और उसकी पत्नी के साथ अपने संबंधों को जारी रखा.अनुज को बार-बार समझाने के बावजूद वह बुधन की पत्नी से अलग नहीं हुआ तो गुस्से में आकर अनुज की हत्या की साजिश रच डाली. 25 जून को बुधन ने अनुज को बात करने के लिए बुलाया और चाकू से उसका गला काट डाला. शव को जंगल मे छुपा कर फरार हो गया.