रांची: पुलिस लगातार चोरों पर अपना शिकंजा कस रही है. इसके तहत सुखदेवनगर थाने की पुलिस ने एक बड़े चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस की टीम ने गिरोह के 6 सदस्यों को पकड़ा है. इसमें चार नाबालिग हैं, जबकि दो बालिग. नाबालिग चोरों को पुलिस ने शनिवार को रिमांड होम और बालिग को जेल भेज दिया है. जेल जाने वालों में चिंटू कुमार और सूरज साहू शामिल है.
ये भी पढ़ें- राजधानी में चोर गिरोह हुए सक्रिय, दो घरों को बनाया निशाना
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार लाह फैक्ट्री रोड स्थित एक सेनेटरी की दुकान में दस मई को चोरी की घटना हुई थी. चोरों ने शटर का ताला तोड़कर नल और अन्य सामानों की चोरी कर ली थी. मामले में सुखदेवनगर थाने में दुकान के संचालक ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर थानेदार ममता कुमारी के नेतत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने प्रतिष्ठान और उसके आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे से घटना का फुटेज निकाला. गुप्तचरों की मदद से चोरों की पहचान की. इसके बाद पुलिस की टीम ने को छापेमारी कर नाबालिग समेत छह को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया है.
पूरी प्लानिंग के साथ देते थे घटना को अंजाम
पकड़े गए चोर गिरोह के सदस्य पूरी प्लानिंग के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. गिरोह में ज्यादातर नाबालिग हैं, ताकि चोरी के दौरान पकड़े जाने पर उन्हें छोड़ दिया जाए. वहीं, गिरोह में चिंटू और सूरज चोरी के सामानों को खपाने का काम करते थे. बिक्री से जो भी पैसा आता था, वे सभी आपस में बराबर बांट लेते थे. पूछताछ में पकड़े गए चोरों ने इस बात का खुलासा किया है. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि सेनेट्री दुकान से चोरी किए गए नल और अन्य सामानों को भी चिंटू और सूरज ने ही खपाया था.
ये भी पढ़ें-सरायकेला: अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का फरार शातिर गिरफ्तार, प्रोफेशनल तरीके से करता था चोरी
अरगोड़ा से भी दो गिरफ्तार
अरगोड़ा थाने की पुलिस ने घरेलु सामान चोरी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले आरोपियों में कटहलमोड़ के शंकर लोहरा और हरमू विद्यानगर निवासी कष्णा सिंह शामिल है. जानकारी के अनुसार 19 मई को अरगोड़ा हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक मकान से बैट्री, इनवर्टर, सिलिंग फैन आदि की चोरी हुई थी. मामले में अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. पुलिस ने मामले की जांच की, सीसीटीवी कैमरे से घटना का फुटेज निकाला. चोरों की पहचान के बाद पुलिस ने दोनों को शुक्रवार को दबोच लिया. आरोपियों के पास से चोरी किया गया सामान भी पुलिस ने बरामद किया है. पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना जुर्म स्वीकार किया है.