रांची: सीएए और एनआरसी को लेकर राजधानी का माहौल बिगाड़ने की लगातार कोशिश की जा रही है. कुछ शरारती तत्व शहर को बिगाड़ने की लगातार कोशिश कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार कुछ शरारती तत्वों ने शहर के हज हाउस के पास धरने पर बैठे लोगों पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया लेकिन कुछ लोगों ने मामले को संभाला.
ये भी पढ़ें-मैट्रिक-इंटरमीडिएट परीक्षा को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां, डीसी के निर्देश पर आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक
शाहीनबाग के तर्ज पर चल रहा धरना
दिल्ली के शाहीन बाग के तर्ज पर राजधानी रांची के कडरू स्थित हज हाउस के पास सीएए के विरोध में पिछले 15 दिनों से महिलाओं का धरना जारी है. इस बीच बाइक पर सवार दो युवक धरना स्थल पर पत्थरबाजी कर फरार हो गए. हालांकि स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार होने में कामयाब हो गए.
मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और लोग उग्र हो गए. वहीं, एसपी सहित कई थाना प्रभारी और भारी मात्रा में फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले को संभाला. आक्रोशित लोग पत्थरबाजी करने वाले युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान एसपी ने उन्हें समझाया और कहा कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से पहचान कर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया जाएगा. हज हाउस के सामने धरना दे रहे लोगों का कहना है कि कुछ लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं जबकि रांची में सभी मिलजुल कर शांति से रह रहे हैं.
लगातार फैल रही है अफवाह
दरअसल, सोमवार से रांची के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. सोमवार की दोपहर कुछ शरारती तत्वों ने पहले यह अफवाह उड़ाई कि धरना स्थल के समीप सीएए के समर्थकों का जुलूस निकलने वाला है. फिर यह अफवाह फैली कि बाइक सवार तीन युवक धार्मिक नारा लगाते हुए वहां से गुजरे हैं. इसके बाद फिर एक पुरानी तस्वीर को वायरल कर यह अफवाह फैलाने की कोशिश की गई कि एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के कुछ युवकों की पिटाई कर दी है.
ये भी पढ़ें-नए साल में झारखंड पुलिस का जोश है HIGH, जनवरी में 39 नक्सली गिरफ्तार, 4 का सरेंडर
रांची पुलिस प्रशासन दिनभर अफवाहों को लेकर परेशान रही. डर का आलम यह रहा कि डर से कुछ दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों के शटर को भी डाउन कर दिया. उधर एसपी सौरभ ने बताया कि राजधानी रांची की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है खासकर हज हाउस के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए पत्थर फेंकने वाले
पत्थरबाजी करने वाले दोनों युवकों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि दो लोग पत्थर चला कर भाग रहे हैं, जिनका पीछा स्थानीय लोगों ने किया है. हालांकि वे स्थानीय लोगों के चुंगल से छूट कर भागने में कामयाब हो गए. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार एक युवक को शक के आधार पर अरगोड़ा पुलिस ने हिरासत में लिया है उससे पूछताछ की जा रही है.