रांची: झारखंड के महासमर का दूसरा चरण खत्म हो गया है. अब तीसरे चरण के दंगल के लिए रस्साकशी का दौर शुरू ह गया है. इसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी एंट्री होनेवाली है. वे विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करने 9 दिसंबर को झारखंड आ रहे हैं.
पहले भी कर चुके हैं चुनाव प्रचार
पीएम मोदी बोकारो और बरही में बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. बोकारो से बीजेपी के प्रत्याशी विरंची नारायण जबकि बरही से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज यादव हैं. इससे पहले नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए 25 नवंबर और तीन दिसंबर को झारखंड आ चुके हैं. 25 नवंबर को उन्होंने डालटनगंज और गुमला में जबकि तीन दिसंबर को उन्होंने खूंटी और जमशेदपुर में चुनावी सभा की थी.
ये भी पढ़ें- ढुल्लू महतो ने लोगों से जीताने की अपील, चंद्रवंशी समाज ने कहा तन, मन और धन से करेंगे समर्थन
कांग्रेस-बीजेपी में है सीधी टक्कर
बता दें कि बरही सीट पर तीसरे चरण के तहत जबकि बोकारो में चौथे चरण में वोट डाले जाएंगे. बरही सीट से बीजेपी के प्रत्याशी मनोज यादव इसी साल अक्टूबर में बीजेपी में शामिल हुए थे. मनोज यादव कांग्रेस के टिकट पर बरही सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं. वहीं इस सीट पर मनोज यादव का मुकाबला कांग्रेस के उमाशंकर अकेला से है. बोकारो से बीजेपी के प्रत्याशी विरंची नारायण हैं. वहीं पूर्व मंत्री समरेश सिंह की पुत्रवधु श्वेता सिंह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है.